बाप-बेटी की तस्वीर देख गम में डूबी दुनिया, जिंदगी के आखिरी पल में एक दूजे को गले लगाए हुए थे

PATNA: इस तस्वीर ने तीन साल पहले सामने आई अयलान कुर्दी की उस तस्वीर की याद दिला दी है जिसमें तीन साल का बच्चा समुद्र किनारे मृ’त पाया गया था। अब उत्तर अमेरिका की सीमा से लगी रियो ग्रांडे नदी के किनारे एक पिता और बेटी की ला’श बरामद हुई है।आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से 2 साल की बच्ची का सिर उसके पिता की टीशर्ट के अंदर दबा हुआ है। ऐसा लगता है कि जिंदगी के आखिरी पल में पिता और बेटी एक दूसरे को गले लगाए हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, 23 साल के ऑस्कर अलबर्टो मार्टिंज रमिरेज हताश था क्योंकि अल सल्वाडोर का परिवार शरण पाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के सामने खुद को पेश करने में असमर्थ था। वह अपनी बेटी वेलेरिया के साथ नदी में गया। अलबर्टो ने बच्ची को नदी के किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लाने वापस गया, लेकिन उसे दूर जाता देख बच्ची खुद पानी में कूद गई। बच्ची को पानी में डूबता देख वह बचाने गए, लेकिन पानी के बहाव में दोनों बह गए।

अलबर्टो ने बच्ची को अपनी टीशर्ट में डाल दिया था। ताकि बच्ची उसके साथ ही रहे। वहीं, मैक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा हो रहा है। बीते दिनों एक भारतीय मूल की 7 साल की बच्ची के भी एरिजोना के रेगिस्तान में मारे जाने की खबर आई थी। लेकिन यह तस्वीर वाकई दिल दहला देने वाली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *