बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, सैलरी 5.5 लाख रूपये प्रति माह

PATNA : राज्य सरकार ने संविदा पर एक अनुभवी पायलट (विमान चालक) को नियुक्त करने के लिए योग्य उम्मीदवार से आवेदन की मांग की है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसके लिए 18 अक्टूबर तक आवेदन जमा करने को कहा है।

पायलट को हर माह कम से कम 5.50 लाख रुपये मेहनताना दिया जाएगा। सालाना पांच प्रतिशत की वृद्धि भी होगी। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में कहा गया है कि पायलट का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। चयनित को प्रति माह ढाई लाख मेहनताना समेत 2.75 लाख विशेष भत्ता भी मिलेगा। साथ ही प्रति घंटे उड़ान पर पांच हजार अलग से मिलेंगे, जो न्यूनतम महीने का 25 हजार होगा। इस तरह चयनित पायलट को हर माह कम से कम 5.50 लाख मेहनताना दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री के सामने मेट्रो पर करार आज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बुधवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के बीच करार होगा। करार शाम साढ़े चार बजे पुराना सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में होगा। इसके बाद पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोर की निर्माण प्रक्रिया डीएमआरसी शुरू कर देगा।

करार के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, नगर विकास के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, पीएमआरसीएल के सीजीएम संजय दयाल, डीएमआरसी की ओर से चेयरमैन मंगू सिंह सहित अन्य मौजूद रहेंगे।

ये करेंगे करार पर हस्ताक्षर : करार पर पीएमआरसी की ओर से मुख्य वित्त अधिकारी संजय कुमार और डीएमआरसी की तरफ से डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेंट एसडी शर्मा करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *