बिहार के PK सिन्हा बने PM मोदी के मुख्य सचिव, औरंगाबाद के लाल पर प्रधानमंत्री ने जताया विश्वास

पटना : बिहार के औरंगाबाद जिले के मूल निवासी और यूपी कैडर के आइएएस अधिकारी रहे प्रदीप कुमार सिन्हा अब पीएमओ में ओएसडी होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। 1977 बैच के आइएएस अधिकारी रहे पीके सिन्हा को नृपेंद्र मिश्र की जगह तैनात किया गया है। श्री मिश्र सितंबर महीने में पदमुक्त हो जायेंगे। पीएमओ में बिठाये गये पीके सिन्हा इसके पहले कैबिनेट सेक्रेटरी के पद पर से रिटायर हुए हैं। उनकी 13 जून, 2015 को कैबिनेट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति हुई थी।

पीएमओ में श्री सिन्हा की नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर की गयी है। श्री सिन्हा इसके पहले यूपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। कैबिनेट सेक्रेटरी बनने के पहले वे ऊर्जा और जहाजरानी मंत्रालय के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। श्री सिन्हा की शिक्षा-दीक्षा दिल्ली में ही हुई है। उनके पिता यूपीएससी में अधिकारी रहे थे।

श्री सिन्हा की बहन रश्मि वर्मा और उनके पति नवीन वर्मा बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि नृपेंद्र मिश्र के सेवामुक्त करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *