PM मोदी के ‘मन की बात’ को उड़ान देगा बिहारी युवक, मिट्टी के खिलौनों से संवारेगा अपना भविष्य

[ad_1]

PATNA : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवा मिट्टी कलाकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का ऐसा असर पड़ा है कि उसने खिलौना उत्पादन में अपना करियर संवारने का निर्णय ले लिया है. दरअसल, मुजफ्फरपुर के कन्हौली का रहने वाला रमेश पहले से परिवार के साथ मिट्टी के बर्तन बनाने में सहयोग करता था. अब वह खादी ग्रामोद्योग से सहयोग लेकर खिलौने के संसार में अपना भविष्य तलाश रहा है. जिला खादी ग्रामोद्योग संघ ने रमेश के खिलौने को खादी शोरूम और प्रदर्शनी के माध्यम से विदेशों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है. बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात में जिक्र किया कि खिलौना न सिर्फ बच्चों के मनोरंजन और मानसिक विकास का साधन है बल्कि उद्यमियों के लिए रोजगार हासिल करने और दूसरों को काम देने का बड़ा साधन भी है. उन्होंने खिलौने के स्थानीय उत्पादन पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री की इस बात से मुजफ्फरपुर के युवक रमेश काफी उत्साहित हैं. इंटरमीडिएट तक पढ़ाई कर चुका रमेश का परिवार मिट्टी के पारंपरिक बर्तन और मूर्तियां बनाता है. रमेश भी उसमें सहयोग करता है. प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ सुनकर उसके सपनों को नए पंख लग गए हैं. रमेश ने इसके लिए मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ से भी संपर्क किया और खिलौना बनाने और उसकी मार्केटिंग पर संघ से आग्रह किया. रमेश का मानना है कि चीन से खिलौने का आवक नहीं होने के कारण भारतीय बाजार में इस कारोबार का बहुत स्कोप है. साथ ही मिट्टी से अपनी संस्कृति पर आधारित रंग बिरंगे खिलौने बनाना आसान भी है. जिला खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार का कहना है कि रमेश जैसे युवाओं को प्रोत्साहन देने की जरूरत है.

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *