सभी CM के साथ बैठक कर रहे PM मोदी, ऑक्सीजन कमी बना सबसे बड़ा मुद्दा, कहा-हम बेबस हैं

‘हमें ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करने दीजिए, ऑक्सीजन प्लांट सेना के हवाले हों’ : भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। लगातार तीसरे दिन देश में नए केसों और मौतों का रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3 लाख 32 हजार 730 नए केस सामने आए हैं। वहीं अब तक की सबसे ज्यादा 2263 मौतें हुई हैं। देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 लाख के पार हो गई है।

इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीन हाई लेवल मीटिंग रखने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले मोदी ने एक आंतरिक बैठक की। इसके बाद वे उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं, जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की तीसरी और अगली बैठक ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले कंपनी मालिकों के साथ होगी।

पीएम के साथ बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश के सभी ऑक्सीजन प्लांट को आर्मी के जरिए केंद्र को टेकओवर करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर ट्रक के साथ आर्मी का एस्कॉर्ट व्हीकल रहेगा तो कोई उसे नहीं रोक पाएगा। 100 टन ऑक्सीजन ओडिशा, बंगाल से आनी है। हम कोशिश कर रहे हैं कि उसे दिल्ली लाने के लिए। हो सके तो हमें हवाई जहाज से उपलब्ध कराएं या आपका आइडिया है ऑक्सीजन एक्सप्रेस का, तो उससे हमें ऑक्सीजन मिले।

इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीका निशुल्क लगेगा। सोरेन ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘झारखंड राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क लगाई जायेगी।’’ सोरेन ने अपने संदेश में आगे कहा, ‘‘इस विकट संक्रमण में लोगों की मदद के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। मुझे विश्वास है सभी के सहयोग से हम कोरोना को फिर मात देंगे।’’ उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से राज्य में कोरोना हारेगा और झारखंड जीतेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *