PATNA(PM Modi announced that Nitish will be the next Chief Minister of Bihar, BJP leaders got the message) :इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है और लोग कयास लगा रहे थे कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, किसके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी। क्या नीतीश कुमार को एक बार फिर से बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा या किसी नए चेहरे को सामने लाकर भाजपा जदयू सहित अन्य पार्टी के नेता बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इसी बीच यह भी कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत को राजनीति में लाना चाहते हैं सीएम बनाना चाहते हैं।
इन तमाम बातों पर विराम लगाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी संशय पर जवाब देते हुए ऐलान कर दिया कि अगला चुनाव सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में लड़ा जाएगा। बिहार यात्रा के दौरान भागलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के सामने उन्हें पहली बार लाडला मुख्यमंत्री बताते हुए इशारों ही इशारों में सब कुछ साफ कर दिया।
सबसे पहले उन्होंने किसान सम्मन निधि की 19वीं किस्त जारी करते हुए लोगों के खाते में 22000 करोड रुपए की राशि को भेजा। इस योजना का लाभ 9.8 करोड़ किसानों को मिल रहा है। लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, महाकुंभ को गाली दे सकते हैं उसे बिहार कभी माफ नहीं करेगा। जब हमारी सरकार बनी तो हमने किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके इसको लेकर काम किया, पहले गरीब किसानों को खाद के लिए मार खाना पड़ता था आज उन्हें आसानी से खाद मिल जा रहा है।
वही मिथिला मखान को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा अब बारी मखान की है। पहले किसानों द्वारा मखान की खेती होती थी लेकिन उन्हें इसका उचित कीमत नहीं मिल पाता था। मैं खुद 365 दिन में 300 दिन मखान खाता हूं, यह एक सुपर फूड है। इस बार के बजट में मखान बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है।