जन्मदिन पर PM मोदी को मिला करोड़ों का गिफ्ट

पीएम नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) 69वां जन्मदिन है। इस दौरान वह गुजरात में सरदार सरोवर डैम का दौरा करने पहुंचे। साथ ही, उन्होंने रिक्शा में बैठकर जंगल सफारी का आनंद भी लिया। बता दें कि पीएम मोदी के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पूरे देश में काफी तैयारियां की गई हैं। गुजरात की केवड़िया कॉलोनी में स्टेज बनाया गया है, जहां पीएम मोदी नमामि नर्मदा महोत्सव में शामिल होंगे। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम गुजरात सरकार द्वारा आयोजित किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान 100 से अधिक पुजारी नर्मदा नदी पर पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं, पीएम मोदी नदी में नारियल व चुनरी चढ़ाएंगे। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुए था। आजादी के बाद से केंद्र में सबसे बड़ी गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने का श्रेय मोदी को जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 303 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस पार्टी महज 52 सीटों पर सिमट गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *