लोगों के हाथ में चौकीदार वाला डंडा थमाकर दरभंगा से विदा हुए मोदी, बंद चीनी मिल पर साधी चुप्पी

PATNA : क्या आपको याद है की पिछली बार लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने बिहार में बंद पड़े चीनी मिल को चुनावी मुद्दा बनाया था। एक रैली में उन्होंने कहा था की अगली बार आऊंगा तो यहाँ की चीनी से बने चाय पीकर जाऊँगा। पीएम मोदी आये भी, चाय भी पीकर गए, लेकिन उसमें बिहार वाली चीनी नहीं थी। कारण पिछले पांच सालों के दौरान बिहार में बंद एक भी चीनी मिल को चालू नहीं किया गया।

दरभंगा में आयोजित चुनावी रैली में लोग बेसब्री से इस बात का इन्तजार कर रहे थे की वह सकरी और रैयाम चीनी मिल पर कुछ बोलेंगे। बंद पड़े अशोक पेपर मिल को खोलने के लिए आश्वासन देंगे, लेकिन यह क्या उन्होने तो सबको चौकीदार बनाया और यहाँ से नौ दो ग्यारह हो गए। यहाँ भी उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को भुनाया। आतंकवाद ख़त्म करने की बात की। किसानों के कर्ज माफ़ी पर कांग्रेस को घेड़ा। मिथला को आतंकवाद मॉडल नहीं बनने देंगे का ना रा बुलंद किया। राजद उम्मीदवार का नाम लिए बिना उन्हे बंदे मातरम् पर घेड़ा। पीएम ने कहा जो लोग भारत माता की जय नहीं बोल सकते वह इस देश के लिए क्या काम करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि दरभंगा की धरती गौरवशाली है। देश का युवा NDA पर विश्वास करता है, आतंकवाद और राष्ट्रवाद देश का मुद्दा है। वंदे मातरम हमारी शक्ति है. भारत माता की जय की हमारी भक्ति है। जिनको भारत माता की जय से आपत्ति है उनकी जमानत जब्त होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, ” गलती से भी आप लोगों से पांच साल के लिए पाला पड़ गया तो इस देश की तरक्की और जनता की किस्मत का ताला इस फोन की तरह कभी अनलॉक नहीं हो पाएगा। रावण का दहन किया जाता है, चयन नहीं. अपनी सहमति देने से पहले ‘मति’ से काम लें।

पीएम मोदी ने कहा, ” हमारे आस पड़ोस में ही आतंक की फैक्ट्रियां चल रही हैं और ये कहते हैं की आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है, जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में 350 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली, क्या ये मुद्दा नहीं हैं? हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चल रही है और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है।”

देश की रक्षा मजबूत इरादों की सरकार कर सकती, ये महामिलावाट वाले घोटाले के एक्‍सपर्ट है, वादों में भी घोटाले करते। 2004 का इनका घोषणा पत्र देख‍िए-2009 तक देश के हर घर मे ब‍िजली पहंचा देंगे, ये वादा पूरा हुआ, कांग्रेस और उसके साथ‍ियों ने आपको धोखा दिया कि नहीं। 2014 में आपने कांग्रेस की नीयत को पहचाना और इस चौकीदार को मौका दिया।

पत्रकार रजनीश के झा कहते हैं की अन्हरा कुकुर मांरे तिरपित — दरभंगा में मोदी आतंकवाद, वन्दे मातरम, पकिस्तान पर छकर कर चले गए लेकिन मिथिला के लिए दो शब्द नहीं निकले —- मिथिला के मैथिल माँर से ही तिरपित हो गए जुमलेबाज जुमला छोड़कर भागा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *