कोरोना के लेकर PM मोदी का हाई लेवल मीटिंग, बिहार सहित हरेक राज्य को अलर्ट किया जारी

नई दिल्ली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की : चीन में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर भारत सरकार ना सिर्फ चिंतित बल्कि समय से पहले हर व्यवस्था कर रही है ताकि यहां के लोगों को कोई परेशानी ना हो. इसी बाबत पीएम मोदी की एक हाई लेवल मीटिंग अधिकारियों सहित हरेक राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित की गई. सभी अधिकारियों को आदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जांच की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए ताकि समय रहते हम बीमार मरीजों का इलाज कर सकें.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है. देश के हर एक एयरपोर्ट और देश के हर एक रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की जांच होनी चाहिए. कीमत पर लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.

बिहार सहित हर एक राज्य को अलर्ट मोड में रहने का आदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको अपने यहां के अस्पतालों और वहां की सुख सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना होगा. ऑक्सीजन सिलेंडर का क्या हाल है, कितने वेंटिलेटर हैं, डॉक्टरों की कमी तो नहीं है. इस सब पर विशेष गहन विचार विमर्श किया गया.

लोगों से अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर जरूरत ना हो तो बेवजह भीड़ वाले इलाके में ना जाया करें. सिस करे कि हर एक समय मास्क पहन के रखा जाए. कहा कि जिन लोगों ने कोरोनावायरस इन बूस्टर डोज नहीं लिया है उन्हें जल्द से जल्द ले लेना चाहिए.

कहां कैसी पाबंदी

1. दिल्ली एम्स में स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। अस्पताल परिसर में पांच से ज्यादा लोग एक साथ नहीं जुट सकेंगे

2. ताजमहल में प्रवेश से पहले पर्यटकों को कोविड-19 जांच करानी होगी। इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा

3. मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में मास्क पहनने पर ही प्रवेश की अनुमति

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *