पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, बापू को दी श्रद्धांजलि

पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ मना रहा है। 73वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day LIVE UPDATES) पर आज पूरे भारत में खुशी और जोश की लहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज स्वतंत्रता दिवस (independence day 2019) के मौके पर करीब सुबह 7.30 बजे लाल किले पर तिरंगा फहराया। इतना ही नहीं, पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से लगातार छठी बार देश को संबोधित करेंगे।

उम्मीद जतायी जा रही है कि अपने इस संबोधन में वह जम्मू कश्मीर के संबंध में अपनी सरकार के महत्वपूर्ण फैसले और अर्थव्यवस्था की स्थिति समेत कई मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। भारी जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग की सत्ता में वापसी के बाद प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन होगा। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर एक-एक अपडेट के लिए जुड़े रहें…

राजनाथ सिंह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी : सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। इस शुभ अवसर पर सशस्त्र सेनाओं में सेवारत सभी सैनिकों को भी मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। भारत आज पूरी तरह सुरक्षित है, इसका बड़ा श्रेय हमारे सैनिकों को जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *