PM नरेंद्र मोदी ने दी बधाई तो अरविंद केजरीवाल ने कहा- धन्यवाद सरजी

दिल्ली चुनाव में जीत पर PM नरेंद्र मोदी ने दी बधाई तो अरविंद केजरीवाल ने दिया यह रिप्लाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद एक बार फिर सत्ता में वापस आने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल को सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया। चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम के ट्वीट पर रिप्लाई किया। पीएम के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा आपका शुक्रिया सर, मैं आशा करता हूं दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की दिशा में साथ मिलकर काम करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को बधाई। मैं दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’ जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अरविंद केजरीवाल को बधाई दीं। ममता बनर्जी ने कहा कि बधाई अरविंद केजरीवाल क्योंकि दिल्ली के परिणाम आम आदमी पार्टी को फिर से जबर्दस्त बहुमत के साथ दिल्ली चुनाव 2020 में जीतते दिखा रहे हैं। घृणा भाषणों और विभाजनकारी राजनीति के जरिए धर्म पर खेल, खेल रहे नेताओं को इस इशारे को समझना चाहिए कि जो वादे पूरे करता है, उसी को फल मिलता है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘श्री केजरीवाल और आप को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई और मेरी शुभकामनाएं।’ बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव में मंगलवार को यहां चल रही मतगणना में अब तक 46 सीटें जीत चुकी है और ताजा रूझानों के मुताबिक 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा जैसे पार्टी के अन्य प्रमुख चेहरे भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी घोषित किए गए हैं। भाजपा ने पांच सीटें जीती है और वह तीन अन्य सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *