PM ने याद किया रामविलास को, लिखी इमोशनल चिट्ठी, चिराग बोले- बस अपना आशीर्वाद बनाये रखिये

Patna : पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत लोक जनशक्ति पार्टी के नेता को दिल से याद किया है। प्रधानमंत्री ने चिराग पासवान को इमोशनल चिट‍्ठी लिखकर रामविलास पासवान को अपनी अश्रुपूर्ण श्रदधांजिल अर्पित की है। चिराग पासवान ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट‍्विटर का सहारा लेते हुये पत्र साझा किया और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कल देर रात चिराग से भी फोन पर बात की थी, जिसके बाद उन्होंने चिट्ठी भेजी। चिराग ने ट‍्वीट किया- पिता जी के बरखी के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संदेश प्राप्त हुआ है। सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है व उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है।

इधर बिहार के तमाम केंद्रीय मंत्रियों के जुटने की उम्मीद है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पटना पहुंच गये हैं। राज्यपाल फागू चौहान और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी पहले ही आने के लिये अपनी सहमति दे चुकी हैं। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने बड़े भाई और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भारत रत्न देने और पटना में राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की है। अपने भाई की पुण्यतिथि में शामिल होने पटना पहुंचने के बाद पारस ने कहा कि बड़ा भाई और छोटा भाई नहीं रहे, यह बहुत दुख की बात है।


पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव शुरू से वही करते रहे हैं जिसकी उन्होंने मांग की है। कहा कि हाजीपुर में रामविलास जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाये और 1, व्हीलर रोड स्थित कार्यालय को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर एक साथ अनुरोध करने की भी जानकारी दी।

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने एक दिन पहले अपने चाचा और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस को सालगिरह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। वहीं लोजपा का पारस धड़ा 8 अक्टूबर को पासवान की जयंती कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *