अभी—अभी : देवघर वालों से पीएम मोदी ने मैथिली भाषा में पूछा— की हाल चाल छै

बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी देवघर कॉलेज परिसर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे हैं। आदिवासी भाषा में उन्होंने पहले अपना भाषण शुरू किया और मैथिली में लोगों से पूछा की हाल चाल छै। पीएम मोदी ने कहा कि कल रात देवघर में जो दिवाली मनाया गया वह पूरी दुनिया ने देखा।

बाबाधाम में अब सावन का मेला पहले से भव्य तरीके से मनेगा। मुझे आज बाबा रावणेश्वर की पूजा करने का मौका मिला। बाबा धाम में जिस तरह से सुविधाओं को बहाल किया गया है उससे कांवड़ियों को अब परेशानी नहीं होगी। सबसे पहले मुझे देवघर एयरपोर्ट शिलान्यास समारोह में यहां आने का अवसर मिला।

देवघर शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे पीएम मोद, लगाया हरहर महादेव का नारा
बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी, रावणेश्वर महादेव का किया दर्शन : रोड शो के बाद पीएम मोदी बाबा बैद्यनाथ ​मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत रावणेश्वर महादेव का पहले दर्शन किया फिर पूजा अर्चना की। पूजा करने के समय में पीएम मोदी मंदिर में अकेले थे। वेद पाठ के बीच पहले पीएम मोदी को संकल्प कराया गया फिर चादर और माला पहनाकर स्वगत किया गया।

पीएम मोदी का रोड शो शुरू, पहले जाएंगे बाबाधाम मंदिर, करेंगे पूजा—पाठ : पीएम मोदी के स्वागत में देवघर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हरेक आदमी पीएम मोदी की एक झलक पाने को लालायित नजर आ रहे हैं। क्या छोटे और क्या बड़े सब मोदी—मोदी के रंग में रंगे हुए हैं। वहीं पीएम मोदी भी हाथ उठाकर सभी लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *