आखिरकार पीएम मोदी को आई बिहार बाढ़ पीड़ितों की याद, कहा- मदद के लिए कोई कमी नहीं रहने दूंगा

बिहार में बाढ़ को लेकर लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। वहीँ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार से बाढ़ को लेकर बात की है। इसी के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।

पीएम मोदी ने सूबे के दोनों नेताओं से हुई बातचीत की जानकारी ट्वीट कर दी। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई है। केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए राज्य सरकार के साथ काम कर रही है और हम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। नेपाल व उत्तर बिहार के तराई इलाकों में हो रही बारिश से नदियां फिर उफनाने लगी हैं। अधिकांश नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। औराई प्रखंड में बागमती लखनदेई, मनुषमारा, जोंका, कोयलामन समेत छोटी बड़ी पांच नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई। लखनदेई पर औराई के विशनपुर व मुशहरी में बना नवनिर्मित तटबंध गुरुवार को टूट गया।

पश्चिमी चंपारण में सिकरहना नदी का पानी फैलने से लौरिया-रामनगर व लौरिया-नरकटियागंज पथ पर आवागमन ठप हो गया है। बगहा में गंडक सहित तमाम पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। मधुबनी में भारी बारिश से लौकही-नरहरिया एनएच-104 मांगनपट्टी के निकट कट गई है। हालांकि कमला नदी जयनगर में खतरे के निशान से नीचे है। पूर्वी चंपारण के आदापुर के पूर्वी व दक्षिणी इलाके में पसाह में , मरधर व बंगरी पानी फैल गया है। यहां के दर्जनों गांवों के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *