ट्विटर ने मोदी-अमित शाह, अमिताभ, विराट कोहली सहित लाखों सेलिब्रिटी के ब्लूटिक को किया गायब

नई दिल्ली 21 अप्रैल : ट्विटर ने भारत सहित पूरी दुनिया में नया कारनामा कर दिया है. उसने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर सहित लाखों-करोड़ों सेलिब्रिटी के ब्लूटिक को गायब कर दिया है. ट्विटर के नए नियम के अनुसार अब ब्लूटिक लेने के लिए लोगों को ट्विटर को एक नियत अमाउंट पे करना होगा. इसी के तहत ट्विटर ने अपनी नीति में बड़ा बदलाव किया है. अब तक यह सेवा फ्री ऑफ कॉस्ट दी जाती थी. ब्लूटीक का मतलब वेरीफाईड अकाउंट हुआ करता है.

वरिष्ठ पत्रकार सुशील महापात्रा कहते हैं कि ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया है।विराट कोहली, रोनाल्ड, अमिताभ बच्चन जैसे लोगों की ब्लू टिक हट गया है। अब वे सब ब्लू टिक में आएंगे जो आठ डॉलर देंगे। elon musk ने पहले से ही आठ डॉलर जमा कर दिए थे इसीलिए उनका ब्लू टिक नहीं हटा है। बराक ओबामा का भी नहीं हटा है वे भी आठ डॉलर जमा कर दिए हैं।।

अब वे सब लोग ब्लू टिक में आएंगे जो आठ डॉलर देंगे चाहे वो फ्रॉड हो कोई फ़र्ज़ी अकॉउंट हो या फिर कोई भी हो। एक example देता हूँ बांग्लादेश में एक व्यक्ति ने बांग्लादेश के प्रधान मंत्री शेख हसीना के नाम एक बोगस अकॉउंट बनाया और आठ डॉलर देकर ब्लू टिक खरीद लिया और कुछ भी ट्वीट करने लगा। पूरी देश में हंगामा मच गया तो ट्विटर को ब्लू टिक हटाना पड़ा।।

अब आप देखना कितना बोगस अकॉउंट सब बनेंगे और पैसे देकर ब्लू टिक खरीदे जाएंगे। ऐसे जब ब्लू टिक बोगस टाइप हो गया है तो अब जरूरत क्या है ? ब्लू टिक का वैल्यू अपने आप कम हो गया है। अब यह ब्लू टिक नहीं बिज़नेस बन गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *