पटना की रैली में पीएम मोदी ने मांगा जनता से आर्शीवाद, कहा-पीएम बनकर बहुत जल्द दुबारा आउंगा

आज पटना के पालीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विशाल जन सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा की यह मेरी अंतिम चुनावी रैली हैं, लेकिन आप सब से पुराना संबंध बना रहेगा। अपनी जीत को लेकर विश्वास जताते हुए कहा कि बहुत जल्द आप सबके बीच आउंगा।

पीएम ने कहा कि बिहार ने हर पल मेरा साथ दिया है, मैं सिर झुकाकर आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं कार्यकर्ता के रूप में आपके बीच आया हूं। मैं बिहार नहीं भी आता तो जनता अपना काम करती, दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में है, रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी।

उन्होंने यदुवंश से लेकर द्वारिका और सुदर्शन चक्र से लेकर मक्खन तक का जिक्र किया और कहा कि जिन लोगों ने जाति विशेष के नाम पर राजनीति की उन्होंने देश तो दूर अपनी बिरादरी और जाति तक के लिए कुछ नहीं किया। पीएम ने कहा कि मैंने बतौर सीएम और पीएम लगभग दो दशक तक काम किया है और इन पदों को भी मैंने जनता का प्रसाद माना है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महा मिलावटी लोग दिल्ली में एक मजबूर सरकार का सपना पाले हुए हैं। लेकिन उनकी उम्मीदों पर देश ने पानी फेर दिया है। अब इनके पास दो ही मुद्दे हैं। मोदी की छवि खराब करो और मोदी को हटाओ। ये लोग केवल नकारात्मकता से भरे हुए लोग हैं। इनको अहसास नहीं कि मोदी यहां 120 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *