PMCH में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ हुआ बवाल, लोगों ने मुँह पर फेंका स्याही

PMCH : डेंगू के मरीजों को देखने गए अश्विनी चौबे के चेहरे पर फेंकी स्याही

पटना के लोग जिंदा ला’श नहीं हैं.. पहली बार स्याही का सही उपयोग हुआ है..इन लोगों ने राजनीति को कारोबार समझ रखा है। राजा और जमींदार चले गये, ये रंगबाज कहां रह पायेंगे..खदेड दिये जायेंगे..पानी घर में घुस गया है..मतलब नाक से ऊपर चला गया है..कोई भी पाप कर लो और पैसा फेंक दो..पटना के लोग मुआवजा नहीं लेंगे, क्यों कि आपकी लूट का वो एक हिस्सा है और जनता लूट में हिस्सेदारी नहीं लेगी।


ताजा जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे मंगलवार को डेंगू के मरीजों को देखने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। जहाँ पर एक युवक ने अश्विनी चौबे पर काली स्याही फेंक दी। स्याही फेंककर युवक फरार हो गया।

मंगलवार की सुबह केंद्रीय मंत्री चौबे डेंगू के मरीजों को देखने और पीएमसीएच के वार्डों का निरीक्षण अस्पताल पहुंचे। जहाँ पर उनके साथ स्याही फेंकने की घटना हुई। जब मंत्री अपनी गाड़ी में सवार होने जा रहे थे तभी अचानक युवक ने आकर उन पर स्याही फेंक दी। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि स्याही फेंकने दो युवकों आए थे।

स्याही फेंकने आए दोनों युवकों ने अश्विनी चौबे के चेहरे को निशाना बनाया। वहीँ जब मंत्री के सिपाहियों ने युवकों का पीछा किया गया तो वह भागने में सफल रहे। मंत्री ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो अपराध की दुनिया से नाता रखते हैं।

इस घटना से पहले अश्विनी चौबे ने पीएमसीएच पहुंचकर मरीजों का हालचाल पूछा। इसी के साथ ही उन्होंने वार्डों का निरीक्षण भी किया। इसी के साथ ही उन्होंने मरीजों से कहा कि अगर कोई परेशानी होती है तो वो स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। वहीं हालात पर हम सभी लोग भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। ऐसी कोई बात नहीं है कि राज्य में बड़े स्तर पर देंगी फैलो गया हो। लोगों को कहीं पर भी घबराने की जरूरत नहीं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्थिति पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *