पटना में बनेगा भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल, दिल्ली एम्स से बेहतर सुविधा यहां मरीजों को मिलेगी

बहुत जल्द बिहार के लोगों का एक बहुत बड़ा सपना सच होने जा रहा है. राजधानी पटना में एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. बजट के दौरान बिहार सरकार ने इस बड़े हॉस्पिटल को लेकर राशि का आवंटन किया है. बताया जाता है कि 5540 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. 100 साल को ध्यान में रखकर इस बड़े हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है. प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. आसान भाषा में कहा जाए तो आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई नहीं जाना होगा. बिहार सरकार एक प्लान के तहत पीएमसीएच अर्थात पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का कायाकल्प करने जा रही है…

बजट में कुल 5540 करोड़ रुपये की लागत से पीएमसीएच के पुनर्विकास की बात कही गई। इस राशि से कुल 5462 बेड के अस्पताल के रूप में विकसित किए जाने के कार्य में तेजी आएगी। इसके बनने के बाद ही एमबीबीएस के लिए 250 सीटों पर नामांकन का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही आईजीआईएमएस में 1200 बेड का एक अलग अस्पताल भवन के निर्माण की चर्चा हुई। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए 513 करोड़ रुपये की राशि पूर्व से ही आवंटित है। इससे आईजीआईएमएस में भी बेडों की संख्या बढ़कर लगभग तीन हजार तक हो जाएगी।

DEMO PHOTO

वहां पहले से 500 बेड का एक अलग अस्पताल भवन और 100 बेड का इमरजेंसी भवन प्रस्तावित है। राज्य के नौ जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की घोषणा का भी फायदा पीएमसीएच और आईजीआईएमएस को मिलेगा।

दूसरी ओर गुरु गोविद सिंह सदर अस्पताल राज्य के जिला व सदर अस्पतालों के लिए मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित होगा। वित्त मंत्री ने सदर अस्पतालों को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने की बात कही है। सदर अस्पताल में शिशु सर्जरी, नीकू वार्ड खुलने संबंधी आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं। यहां महिलाओं और बच्चों के इलाज की 24 घंटे सुविधा मिलेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *