PMCH के ICU में कैंसर पेशेंट को रातभर चूहों ने का’टा, कई अंगों को कुतर कर रख दिया

RANCHI : धनबाद (Dhanbad) के पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, पीएमसीएच के आईसीयू (ICU) में भर्ती एक कैंसर मरीज (Cancer Patient) को चूहों (Rats) ने कुतर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड (Jharkhand) के झरिया (Jharia) निवासी शमीम मल्लिक के शरीर पर सोमवार रात को चूहों ने कई बार हमला बोला। उनके शरीर के कई अंगों को चूहों ने कुतर कर रख दिया। अले दिन सुबह में जख्म के स्थान पर जब परिजनों ने खून देखा तो उन्हें इस बात पता चला। परिजनों ने इसे लापरवाही बताया है।

pmch dhanbad

ICU में एडमिट एक कैंसर पेशेंट को रातभर चूहों ने काटा। कैंसर के मरीज शमीम मल्लिक धनबाद के झरिया के रहने वाले हैं। जब चूहे उन्हें काट रहे थे, तब वो बेहोश थे। लापरवाही का आलम ये था कि रात भर चूहों के काटने से मरीज के दोनो पैंरों और शरीर के अन्य अंगों से खून बहता रहा और ड्यूटी कर रहे वार्ड के स्टाफ और नर्स सोते रहे। वहीं जब परिवार वाले मरीज का कपड़ा बदलने गए, तो कई जगहों से खून बहता देख वो दंग रह गए।

मरीज के जब कपड़े खोले गए, तो शरीर पर चूहों के कुतरने के कई निशान मिले। मरीज के परिजनों ने मामले की शिकायत सीनियर डॉक्टर से की। परिजनों की शिकायत के बाद मरीज को टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। इधर, मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ। एच के सिंह का कहना है कि आईसीयू समेत आसपास की गंदगी की सफाई कराई गई थी, उनके मुताबिक वार्ड में चूहे नहीं आए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *