1 महीना से कोरोना मरीजों के बीच DUTY कर रहे हैं अमित, कहा-घर जाकर बिटिया के साथ खेलना चाहता हूं

बेटी के साथ खेलना चाहता हूं पर ड‌्यूटी पहले, पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी अमित कुमार लगे हैं अस्पताल की सुरक्षा में

अपनी बेटी को गोद में लेकर उसके साथ खेलने का मन करता है। पिछले एक माह से अधिक समय से अपनी बेटी को समय नहीं दे सका हूं। परिवार से भी दूरी बनाकर रखता हूं। पांच साल की बेटी कहती है – पापा यह कोरोना जब चला जाएगा, तब भी मैं आपके पास नहीं आऊंगी। अब बेटी को क्या समझाऊं, पहले देश या पहले परिवार। देश पर संकट है अाैर देश के साथ मेरा राज्य, मेरा समाज सभी पर संकट है।

एेसे में अपना दायित्व निभाना, देश सेवा मेरी जिम्मेदारी है। यह कहना है पीएमसीएच के थाना प्रभारी अमित कुमार का। अमित अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। ध्यान रखने के साथ चुनौती यह भी है कि वह वहां से भाग नहीं जाएं। हर घंटे अस्पताल का राउंड लगाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्दी के ऊपर से प्रोटेक्शन किट और मास्क पहने रहता हूं। वार्ड में घूमते हुए मरीजों को भी मोटिवेट करता रहता हूं।

साथ ही प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेवारी भी मेरे ऊपर है। घर जाने पर और बेटी को दूसरे कमरे में जाने को कहता हूं। गर्म पानी से नहाने के बाद ही खाना खाता हूं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *