PM मोदी के भाई को हुआ VIP होने का घमंड, सुरक्षा गार्ड नहीं मिलने पर किया बवाल

PATNA : लोक सभा चुनाव 2014 के चुनाव के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मीदी की सरकार बनी। इसके बाद से नामदार बनाम कामदार का मुकाबला सोशल मीडिया में आए दिन दिखता रहा। सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग यह साबित करने में हमेशा लगा रहा है की पीएम मोदी का परिवार आज भी सादा जीवन उच्च विचार को जी रहा है।

घर का एक सदस्य पीएम बन गया फिर भी किसी को रत्ती भर घमंड नहीं है। उनका एक भाई पेट्रोल पंप पर तेल भरता है तो परिवार का एक सदस्य कबाड़ी का दुकान चलाता है। इतना ही नहीं पीएम मोदी अपनी मां को भी कोई सख सुविधा नहीं देते हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार एक नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की पीएम मोदी के एक भाई को अपने वीआईपी होने का घमंड हो आया। हो भी क्यों ना आखिर पीएम नरेंद्र मोदी का भाई जो ठहरा। साहेब कहीं जा रहे थे। कहा जाता है की उन्हें ना तो वीआईपी सुविधा दी गई और ना सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाए गए। फिर क्या था। पीएम मोदी के भाई ने बवाल और हो हंगामा शुरू किया।

द ललनटॉप की खबर के अनुसार हुआ यह कि पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। वो भी सड़क के रास्ते। लेकिन जयुपर अजमेर वाले रास्ते पर वो नाराज़ हो गए। क्योंकि उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट नहीं मिली और वो फिर धरने पर बैठ गए। करीब एक घंटे वो बगरू पुलिस थाने के बाहर बैठे रहें, और लगातार पुलिस एस्कॉर्ट की मांग करते रहे। ये पूरी घटना मंगलवार की रात जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे के बीच घटी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *