PNB बैंक में पैसे नहीं रहने पर ग्राहकों ने किया हंगामा

आक्रोश : ग्राहकों ने कहा- धनरुआ के नदवां पीएनबी का दस दिनों से है यही हाल है, मैनेजर ने कहा- समस्या सुलझा ली गई

धनरुआ के नदवां बाजार स्थित पीएनबी की स्थानीय शाखा में बीते कुछ दिनों से पर्याप्त मात्रा में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण मंगलवार को राशि निकासी के लिए बैंक में पहुंचे दर्जनों ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि छठ के बाद जिस दिन से बैंक खुला है उस दिन से ही राशि की निकासी नहीं हो रही है। ग्राहक धर्मेंद्र रजक उर्फ संदीप, वीरू कुमार, संजय गुप्ता, अश्विनी, अमित, शाहनवाज, लक्ष्मी देवी, अनिल कुमार, कारी देवी, आरती, निभा देवी समेत अन्य कई ग्राहकों ने बताया कि पिछले दस दिनों से बैंक से राशि की निकासी नहीं हो रही है। ग्राहकों ने यह भी आरोप लगाया है कि बैंक में पिछले दो वर्षों से सुरक्षा गार्ड नहीं है। इस वजह से हमेशा उनके साथ अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

File photo

अब पैसों की कोई दिक्कत नहीं है : इधर बैंक में हंगामे को शांत कराने पहुंचे शाखा प्रबंधक आलोक नाथ ने उन्हें दोपहर बाद राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए। इस बाबत शाखा प्रबंधक ने कहा कि उनके बैंक में कुछ दिनों से मेन ब्रांच से पर्याप्त राशि मात्रा में राशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी जिससे ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी, फिलहाल अब कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें राशि उपलब्ध करा दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *