बाहुबली विधायक अनंत सिंह समेत 14 के खिलाफ दर्ज हुआ गोलीबारी की साजिश करने का केस

बिहार में पंचायत चुनाव से पहले ही हिंसा और हत्या जैसी वारदात शुरू हो चुकी हैं। पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना का बकमा गांव सुबह-सुबह गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा। कुख्यात अपराधी रघुनाथ को 16 गोलियां मार कर आराम से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने की तैयारी इतनी तगड़ी थी कि टाल का कुख्यात कहा जाने वाला रघुनाथ को भी इसकी भनक नहीं लगी।

लेकिन गनीमत यह रही कि सभी गोलियां पैर या हाथ में लगी जिससे वह जिंदा बचा हुआ है। पटना में पुलिस की देख रेख में उसका इलाज जारी है। घायल रघुनाथ को जब बाढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया तो उसका एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। साथ ही विधायक के कई नजदीकियों के नाम भी वो बता रहा है, जिसने उसे गोली मारी है। हांलाकि, इस घटना से काफी पहले से ही विधायक अनंत सिंह एके-47 मामले में जेल में बंद हैं।
हमलावरों में छोटन सिंह, बुल्लू सिंह, कुंदन सिंह, रंजन सिंह, दीपक, माया शंकर पांडेय, अमित, बिट्टू, रंजन के अलावा जहानाबाद के मुन्ना सिंह का नाम उसने लिया है। साथ ही इस घटना का कारण पंचायत चुनाव बताया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *