ट्रैफिक नियम ताेड़ने पर पुलिसकर्मियों पर हाेगा दाेगुना जुर्माना

PATNA : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा। इनसे आमलोगों से दाेगुना जुर्माना वसूला जाएगा। पुलिस परिवहन मुख्यालय ने इस बाबत आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को बाइक चलाने के दौरान हेलमेट लगाना होगा नहीं तो उनसे दाेगुना जुर्माना वसूला जाएगा।

 

इसी तरह कार चलाने वाले और आगे की सीट पर बैठने वाले को सीट बेल्ट बांधना ही होगा। जुर्माने की राशि उनके वेतन से काट ली जाएगी। इसके लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले अामलाेगाें से 1000 रुपए जुर्माना वसूलने अाैर तीन माह के लिए लाइसेंस निलंबित करने का प्रावधान है, वहीं पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को जुर्माना 2000 रुपए देना होगा और लाइसेंस 6 माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

 

बिना सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने पर आमलोगों के लिए फाइन 1000 रुपए है, तो पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों से 2000 रुपए वसूला जाएगा। इतना ही नहीं, ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा उनके वरीय अधिकारियों से की जाएगी। उधर हेलमेट जांच के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 

नियम के मुताबिक, बाइक पर बैठे दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। लेकिन, पीछे बैठने वाले अधिकतर लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं। इसको देखते हुए परिवहन निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *