पाेलैंड बाॅर्डर पर बिहार के 20 छात्रों से मारपीट, यूक्रेन के गार्ड-सेना ने छात्राें पर की फा’यरिंग

PATNA-पाेलैंड बाॅर्डर पर बिहार के 20 छात्रों से मारपीट, राइफल दे सुसाइड काे कहा, यूक्रेन के गार्ड और सेना ने छात्राें पर हवाई फायरिंग भी की : अगमकुआं के छाेटी पहाड़ी के रहने वाले वायुसेना से रिटायर्ड फणिभूषण की बेटी निधि यूक्रेन के लवीव स्थित मेडिकल काॅलेज में सेकंड ईयर की छात्रा है। उसके साथ बिहार के 20 छात्र पढ़ते हैं। निधि समेत बिहार के करीब 60 छात्र वतन लाैटने के लिए लवीव से 25 फरवरी काे निकले और पाेलैंड बाॅर्डर पहुंचे। निधि ने अपने पिता काे बताया कि पाेलैंड बाॅर्डर पर बिहारी और भारतीय छात्राें के साथ मारपीट की गई। राइफल देकर सुसाइड करने काे कहा। कहा- यहां से कहां जाओगे? यू्क्रेन के लाेगाें काे बाॅर्डर पार करा रहे थे, लेकिन हमलाेगाें काे राेका जा रहा था। कभी बाॅर्डर काे खाेल दिया जाता था ताे कभी बंद कर दिया जाता था। बाॅर्डर पार करने के दाैरान दाे-तीन बार भगदड़ भी मच गई।

पाेलैंड बाॅर्डर से राेमानिया जाने के दौरान 20 किलाेमीटर पहले उतार दिया गया। वहां से माइनस 2 डिग्री तापमान में पैदल चलकर राेमानिया बाॅर्डर पहुंचे, लेकिन दाे दिन के बाद भी एयर लिफ्ट नहीं हुआ है। सीतामढ़ी के रहने वाले आमिर ने बताया कि अभी करीब 500 स्टूडेंट हैं। सभी शेल्टर में रह रहे हैं।

यूक्रेन के गार्ड और सेना ने छात्राें पर हवाई फायरिंग भी की, जिससे भगदड़ मच गई : कंकड़बाग की आरएमएस काॅलाेनी के सुधीर सिंह उजाला का बेटा संकल्प सिंह उजाला यूक्रेन के इवानाे फ्रेंकविस्क नेशनल मेडिकल काॅलेज में फिफ्थ ईयर का छात्र है। वह गुरुवार काे राेमानिया, दिल्ली हाेते छह दिन के बाद पटना पहुंचा। संकल्प ने कहा कि राेमानिया के साइरिस में दाे दिन तक शेल्टर में रुके रहे। यहां यूक्रेन के गार्ड और सेना ने छात्राें पर हवाई फायरिंग भी की। इस वजह से वहां भगदड़ मच गई। कई घायल हो गए।

तीन बहनों का इकलौता भाई लौटा, घर में छाई खुशी : दानापुर | यूक्रेन से अभिनव रंजन के आने की खबर मिलते गाभतल निवासी सुशील कुमार शर्मा के घर खुशी की लहर दौड़ गई। अभिनव के पिता ने बताया युद्ध होने की खबर मिलते ही हमलोग की मानें सांसें ही रूकी हुई थी। तीन बेटियाें कोमल, काजल और कंचन का इकलौता भाई है अभिषेक। मां प्रतिभा देवी ने कहा भगवान ने फरियाद सुन ली।

डीएम बोले- अबतक 308 स्टूडेंट लैंड कर चुके : डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि अब तक पटना एयरपाेर्ट पर 308 स्टूडेंट लैंड कर चुके हैं। उन्हाेंने बताया कि कि पहली फ्लाइट से 24, दूसरा फ्लाइट से 16 ,तीसरी फ्लाइट से 3 ,चौथी से 4, पांचवीं से 27, छठी से 31, सातवीं से 26, आठवीं से 15 अाैर नवीं फ्लाइट से 18 स्टूडेंट पहुंचे।
यूक्रेन से दिल्ली-मुंबई हाेते 9 फ्लाइट से 164 छात्र पहुंचे पटना

नई जिंदगी मिली, बमाें के धमाके से डर लग रहा था : गया के राहुल राज, समस्तीपुर की माेनिका, पूर्णिया के कुमार मयंक समेत अन्य छात्राें ने कहा कि यहां आने के बाद नई जिदंगी मिली। कीव, खारकीव व आसपास के शहराें में बराबर धमाके हाे रहे थे। मिसाइल दागे जा रहे थे। ऊपर से बम गिराए जा रहे थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *