आधार कार्ड बनाना हुआ आसान, पटना के 60 डाकघरों के सीएससी में बनेंगे आधार

पटना के 60 डाकघरों के सीएससी में बनेंगे आधार : पटना सदर के अंतर्गत आने वाले 60 डाकघरों में खुलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में ग्राहकों को आधार अपडेट कराने की सुविधा मिलेगी। पटना डाक प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि पटना सदर के 60 डाकघरों में यह सुविधा मिलेगी। ग्राहक अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक अपडेट करा सकते हैं।

बायोमेट्रिक अपडेट में ग्राहक अपना फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो अपडेट करा सकेंगे। वहीं डेमोग्राफिक अपडेट में ग्राहक अपना नाम, पता, जन्मतिथि मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करा सकते हैं। राजदेव प्रसाद ने बताया कि 60 डाकघरों में खुलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर के संचालन के लिए ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन सभी केंद्रों को सिस्टम और आईडी पासवर्ड भी मुहैया करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी में इन केंद्रों पर आधार अपडेट कराने का काम शुरू हो जाएगा। इससे जिले के हजारों लोगों को आधार कार्ड से जुड़े काम में काफी सहूलियत होगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *