Prakash Raj के ‘सिंदूर’ वाले बयान पर BJP का गुस्सा फूटा, बताया ISI एजेंट से भी ज्यादा खतरनाक

By Rajveer

Published on:

Prakash Raj

नई दिल्ली, 3 जून 2025 (स्पेशल रिपोर्ट) : मशहूर अभिनेता Prakash Raj एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की, जिसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने “गंभीर और शर्मनाक” बताया है। मामला “ऑपरेशन सिंदूर” से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर प्रकाश राज ने तंज कसा था।

Prakash Raj ने क्या कहा?

प्रकाश राज ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की जिसमें फर्जी खबर का स्क्रीनशॉट था – “मोदी सरकार हर घर में सिंदूर पहुंचाएगी।” इसके साथ उन्होंने सवाल पूछा –
“लेकिन महिलाएं इस बुजुर्ग आदमी से सिंदूर क्यों लेंगी?”

BJP का करारा जवाब

BJP प्रवक्ता एनवी सुभाष ने इस बयान को “भारतीय महिलाओं का अपमान” और “लोकतंत्र के खिलाफ जहर” बताया। उन्होंने कहा –

“एक ऐसा अभिनेता जो फिल्मों में अच्छे किरदार निभाता है, वही असल जिंदगी में ऐसा बयान देता है, ये बेहद शर्मनाक है।”

सुभाष ने आगे कहा कि प्रकाश राज का यह बयान महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

ISI एजेंट से तुलना

BJP नेता ने प्रकाश राज की तुलना दुश्मन देश के एजेंट से करते हुए कहा –

“वो ISI एजेंट से भी ज्यादा खतरनाक हैं, जो देश के लोकतंत्र में छेद करना चाहते हैं। उन्हें अपनी मां, बहन के बारे में सोचते हुए ऐसा बयान देने से बचना चाहिए।”

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

हाल ही में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकियों के खिलाफ प्रेसिजन स्ट्राइक की थी। यह हमला उस आतंकी घटना के बाद किया गया, जिसमें पहलगाम में 26 नागरिक मारे गए थे।

भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के करीबियों सहित 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया। इसके साथ ही लश्कर और हिज्बुल जैसे संगठनों के ठिकानों को भी निशाना बनाया गया।

इसे भी पढे: Anushka yadav : कौन है अनुष्का यादव, जिसके कारण घरसे बेदखल हुए तेजप्रताप

ऑपरेशन सिंदूर के प्रमुख टारगेट:

संगठनस्थानटारगेट
जैश-ए-मोहम्मदबहावलपुरमरकज़ सुब्हान अल्लाह
जैशकोटलीमरकज़ अब्बास
लश्कर-ए-तैयबामुरदिकेमरकज़ तैयबा
हिज्बुल मुजाहिदीनसियालकोटमेहमूना जोया ठिकाना

निष्कर्ष (Conclusion)

प्रकाश राज जैसे प्रसिद्ध अभिनेता द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि राष्ट्रीय भावना और महिलाओं के सम्मान के भी खिलाफ है। राजनीति में आलोचना होना स्वाभाविक है, लेकिन उसकी मर्यादा भी होनी चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम कदम पर इस तरह के तंज को देशवासी सहजता से नहीं ले रहे हैं।