नीतीश पर, प्रशांत किशोर का निशाना, कहा- ‘सठिया’ गए हैं, उम्र का असर दिखने लगा है, कुछ भी बोल देते हैं

पटना : कल जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा खुलासा किया था. कहा था कि मैंने कभी प्रशांत किशोर को अपने घर पर नहीं बुलाया था और ना ही उसे अपना उत्तराधिकारी बताया था. जो मन में आता है प्रशांत किशोर बोल देता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए आज प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है. करते कुछ और है बोलते कुछ और है. प्रशांत किशोर ने वीडियो जारी कर कहा है कि नीतीश कुमार पर अब उम्र का असर दिखने लगा है. नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं. कहते हैं कि मैं भाजपा के एजेंडे पर काम करता हूं और फिर वही कह देते हैं कि मैंने उनसे कांग्रेस और जदयू को मर्ज कराने को कहा था ताकि देश में विपक्षी एकता मजबूत हो सके.

अगर मैं भाजपा का एजेंट हूं तो जदयू कांग्रेस को मजबूत करने के लिए क्यों काम करूंगा. यह बयान दर्शाता है उन पर उम्र का असर हो गया है. राजनीति में अकेले पड़ गए हैं कोई उनके साथ नहीं है घबराहट में वह कुछ से कुछ बोल दे रहे हैं.

जन सुराज पदयात्रा के सातवें दिन आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पश्चिम चंपारण जिले के डूमरापुर से चलकर मैनाटांड़ प्रखंड के धूमतांड स्कूल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे। इस दौरान वे और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 13 किमी का सफर पैदल चलकर तय किया। आज के दिन की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से हुई इसके बाद प्रशांत किशोर ने डूमरापुर में 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी बाबू राम जी का आशीर्वाद लिया और स्थानीय लोगों के साथ बिरंची बाजार में जन सुराज के विचार पर संवाद किया। इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ते हुए यादव चौक के रास्ते सधौरा गांव पहुंची, यहां प्रशांत किशोर ने राम जानकी मंदिर में दर्शन लिया। इसी क्रम में चौहट्टा पंचायत में प्रशांत किशोर ने स्थानीय लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में बताया और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए सभी से योगदान देने का आह्वान किया। इसके बाद जन सुराज पदयात्रा का हुजूम चौहट्टा पंचायत से गुजरते हुए रामपुर, जसौली, मैनाटांड़ प्रखंड के धूमतांड स्कूल पहुंचा।

बिहार के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है जन सुराज पदयात्रा: प्रशांत
प्रशांत किशोर ने स्थानीय मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि जन सुराज की जो पूरी सोच है वो महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है और अगर गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर आप कुछ करना चाहते हैं तो उसके लिए देश और बिहार में चंपारण से बेहतर भूमि कहां हो सकती है। राजनीति पार्टी गठन के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता साथ खड़ी है, जनता को तय करना है, सब मिलकर तय करेंगे की पार्टी बनानी है की नहीं। फिलहाल ये पदयात्रा जनता के जन जागरण का अभियान है। लोगों को तय करना है कि अपने और अपने बच्चों के बेहतर जीवन के लिए किस तरह से वोट देना चाहिए? किस तरह से बेहतर प्रतिनिधियों को चुनना चाहिए और किन समस्याओं से वे जूझ रहें है। पदयात्रा का उद्देश्य है कि उनकी समस्याओं को हम समझे और उसे सुधारने के लिए बेहतर प्रयास कर सकें।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *