DARBHANGA , 17 FEB (Preparations to run Metro train in Darbhanga, survey work was completed, report reached the Bihar government) : बिहार के दरभंगा में मेट्रो ट्रेन चलाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और प्रथम चरण में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. बिहार सरकार के पास इंडियन रेलवे की एजेंसी राइट्स द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट पहुंच चुकी है. सब कुछ अगर ठीक रहा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस रिपोर्ट को मंजूरी देते हैं अर्थात हरी झंडी दिखा देते हैं तो डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
ताजा अपडेट के अनुसार दरभंगा समेत बिहार के चार जिले अर्थात गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो ट्रेन चलाने को लेकर बिहार सरकार ने जो फैसला लिया था उस बाबत सर्वे रिपोर्ट बनाकर तैयार हो चुका है और नगर विकास विभाग को सौंप दिया गया है.दावा किया जा रहा है कि बिहार सरकार के पास जो रिपोर्ट भेजा गया हैं उसमें विस्तार पूर्वक बताया गया है कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए मेट्रो ट्रेन परिचाल काफी महत्वपूर्ण है।
बताते चले कि बिहार कैबिनेट में सैद्धांतिक सहमति देने के बाद राइट्स नामक कंपनी को रिपोर्ट तैयार कर नवंबर 2024 तक जमा करने का आदेश दिया गया था लेकिन विलंब होने के कारण कंपनी द्वारा 3 महीने का अतिरिक्त समय मांगे जाने पर समय अवधि को बढ़ा दिया गया था.
दावा किया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में बढ़ती आबादी को ध्यान में रखकर यह कहा गया है कि दरभंगा सहित इन सभी जिलों में मेट्रो रेल परिचालन की आवश्यकता है ताकि भविष्य में जाम की समस्या को खत्म किया जा सके. रिपोर्ट में मेट्रो ट्रेन परिचालन को लेकर रूट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है कि किन मार्गों पर मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जा सकता है, क्या उसकी लंबाई होगी किन-किन स्टेशनों पर रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा सकता है.