टॉयलेट के अंदर बनाया जा रहा बच्चों के लिए खाना, मंत्री महोदया बोलीं- इसमें कोई परेशानी नहीं है

PATNA: आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को शिक्षा के साथ खाना भी दिया जाता है। अक्सर ही इसको लेकर शिकायतें भी आती रहती हैं क्योंकि यहां पर खाने की क्ववालिटी को लेकर और उसे बनाने के तरीकों पर कई बार सवाल खड़े होते रहते हैं। लेकिन तमाम अव्यवस्ठाओं के बाद भी ये व्यवस्था यूं ही चलती रहती है। मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने आंगनवाड़ी में खाना बनाने को लेकर बेहद ही अटपटा बयान दिया है। उन्होंने कहा – बच्चों के लिए शौचालय में खाना बनाया जा सकता है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है।हां इतना हो कि टॉयलेट और कुकिंग गैस के बीच एक दीवार या पार्टीशन भी हो तो कोई परेशानी नहीं है।

हमारे घरों में भी टॉयलेट-बाथरूम अटैच बन रहे हैं. अगर हमारे रिश्तेदार घर में अटैच टॉयलेट-बाथरूम होने के कारण खाने से मना कर दें तो क्या कहेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘बाथरूम की सीट पर बर्तन रखे जा सकते हैं। हम अपने घरों में भी बर्तन रखते हैं. बाथरूम सीट का उपयोग नहीं किया जाता है और वो बजरी से भर जाता है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि बजरी से भर जाने के मामले में जांच की जाएगी।

ये अजीबोगरीब बयान मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी ने दिया है। मंत्री इमरती देवी वहीं हैं, जो 26 जनवरी को अपना भाषण भी ठीक से नहीं पढ़ पाईं थीं। वो लिखी हुई स्पीच पढ़ रही थीं, लेकिन उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ना रहा था। जब उन्हें लगा कि वो अपनी स्पीच अच्छे से नहीं पढ़ पा रही हैं तो उन्हें कहा कि कलेक्टर साहब पढ़ेंगे। इस मामले को लेकर मंत्री महोदया को खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था और लोगों ने उन्हे जमकर ट्रोल किया था।

बताया जा रहा है कि इस आंगनवाड़ी केंद्र में रसोई घर से शौचालय जुड़ा हुआ है और वहां बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा है। मंत्री महोदया का ध्यान प्रदेश के एक आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्था को लेकर दिलाया गया उन्हें बताया गया कि शिवरपुरी के एक आंगनवाड़ी केंद्र पर टॉयलेट का इस्तेमाल बच्चों के लिए खाना बनाने में हो रहा है। इसपर उन्होंने कोई उपाय सुझाने के वजाय कहा कि इस व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं है बशर्ते कुछ इंतजाम किए जाएं।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *