अभी—अभी: तेजस्वी ने बड़ा भाई बताकर मुझे धोखा दिया, उन्हें तेजप्रताप से भी परेशानी है -मुकेश सहनी

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि महागठबंधन से बाहर होने के बाद वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं 21 सालों से संघर्ष कर रहा हूं, गरीब परिवार से होने के बाद भी मुम्बई जाकर पैसा कमाया और गरीबों के लिए काम किया, लालू प्रसाद को अपना नेता माना, पहले मीठी मीठी बातें करते थे, गठबंधन होने के बाद लोक सभा सीट में धोखा दिया गया, लास्ट समय में मुझे दरभंगा से खगड़िया भेज दिया गया, हम ना तो मधुबनी लेना चाहते थे और ना मुजपफ्फरपुर, मुझे हर किसी ने धोखा दिया, तेजस्वी को सभी युवा नेताओं से परेशानी है, वह ना तो चिराग को पसंद करते हैं और ना तेजप्रताप को चाहते हैं, सीट बंटवारा के कारण ही तेजप्रताप ने बेहोश होने का नौटंकी किया.

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के साथ ही घमासान शुरू हो गई है. विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश साहनी सीट शेयरिंग के ऐलान से बाद खासे नाराज हो गए. साहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच ही महागठबंधन छोड़ने का ऐलान भी कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश साहनी ने कहा कि जो हमारे साथ अभी हो रहा है वह कहीं न कहीं बैकस्टैबिंग है. मैं इस गठबंधन से बाहर जा रहा हूं और कल मीडिया को संबोधित करूंगा. बता दें कि महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा कर दिया है. इस विधानसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो वहीं कांग्रेस के खाते में 70 सीटें होंगी.

महागठबंधन के सीट शेयरिंग के ऐलान के मुताबिक, सीपीआई (CPI) के खाते में 6, सीपीआईएम (CPIM) को 4 और सीपीआईएमएल (माले) को 19 सीटें मिली हैं. बताया जा रहा है कि अगले दो तीन दिनों में VIP और जेएमएम की सीटों के बारे में RJD ऐलान कर सकती है. मालूम हो कि बिहार में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 243 है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *