अभी-अभी: सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन कर भावुक हुए PM मोदी, श्रद्धांजलि देते हुए छलक आए आंसू

PATNA:सुषमा स्वराज के घर पहुंच कर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन कर प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए, श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी के आंखों से आंसू छलक आए। पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौल से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की। वहीं, रामगोपाल भी रो पड़े। देश के दिग्गज नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

वहीं, देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नि’धन की खबर सुनकर पूरा देश स्तब्ध है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी सबसे चहेती राजनेता अब इस दुनिया में नहीं है। सुषमा स्वराज के नि’धन की खबर सुनकर पूरा देश हो रहा है, तो वहीं इस खबर को सुनकर सांसद रमा देवी भी बावुक हो गईं। सुषमा स्वराज को याद करते हुए लोकसभा सांसद रमा देवी भावुक होकर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि जब तक सांस चलेगी, वह उनके साथ जुड़ी रहेंगी।

रमा देवी ने कहा कि उन्होंने मेरी बहुत मदद की है मैं इसे बयां नहीं कर सकती। काम में व्यस्तता के कारण हम केवल सदन में ही मिल पाते थे। वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी सुषमा स्वराज को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बात करने के दौरान मायावती ने कहा कि सुषमा स्वराज के नि’धन ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से दुखी किया है। उन्होंने कहा कि वह एक समर्थ राजनेता, प्रशासक और एक अच्छी वक्ता थीं।

उन्होंने कहा कि वह धरती छोड़कर गई हैं, लेकिन कहीं न कहीं अच्छे जगह रहेंगी। दूसरों का कल्याण करती थीं, महिलाओं के प्रति उनकी श्रद्धा थी और हम लोगों को शिक्षा देती रहती थीं। रमा देवी जल्द ही सुषमा स्वराज से मुलाकात करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उनका निध’न हो गया। बता दें कि मंगलवार शाम को दिल का दौरा पड़ने के बाद सुषमा स्वराज को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उनका नि’धन हो गया। आज दोपहर तीन बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और लोधी रोड के श’वदाह गृ’ह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *