श्रीलंका में बिहार के पृथ्वी शॉ का जलवा, ताबड़तोड़ चौके-छके की बरसात, ठोक दिया 84 रन

श्रीलंका में भारतीय बल्लेबाजों का दिखा जलवा, चार बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक : भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। चूंकि विराट कोहली समेत टीम के मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर गए हैं इसलिए बीसीसीआई ने बिलकुल नई टीम श्रीलंका भेजी है। इस टीम का नेतृत्व शिखर धवन कर रहे हैं जबकि उपकप्तान की भूमिका में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार होंगे। वहीं हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ साथ हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। फिर उसके बाद इतने ही टी-20 मुक़ाबले खेले जाएंगे। हालांकि यह दौरा पिछले वर्ष ही होना था, मगर कोरोना महामारी के चलते इसे टालना पड़ा था। अब युवाओं से सजी टीम इंडिया श्रीलंका गई है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने अब तक इंटेरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम में उनका चयन हुआ है। ये उन खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा मौका है, खुद को साबित करने का क्योंकि आगे टी-20 वर्ल्ड कप है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपने फॉर्म में होने का सबूत दिया है। कोलंबो में खेले गए दूसरे इंट्रा-स्क्वाड मुक़ाबले में चार भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। वहीं हार्दिक पंडया ने 79 रनों की पारी खेली। मनीष पांडे ने भी 53 रनों की पारी खेली जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 75 रनों की पारी खेलकर अपने वनडे डेब्यू का दावा ठोक दिया है।

वहीं सूर्यकुमार यादव और देवदत्त पडीकल ने भी अच्छी शुरुआत की मगर अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए।
सूर्यकुमार यादव ने 35 तो पडीकल ने 34 रन बनाए। ईशान किशन फ्लॉप साबित हुए और बिना खाता खोले
ही आउट हो गए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *