‘हिंदुस्तानी’ प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की गृह मंत्री, जानें- कौन हैं प्रति ?

डेस्क: बोरिस जॉनसन बुधवार को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बकिंघम पैलेस में महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा। प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने वाले बोरिस जॉनसन ने अपनी नई कैबिनेट का गठन किया है। डोमिनीक राब को नया विदेश मंत्री बनाया गया है।भारतीय मूल की प्रीति पटेल ब्रिटेन की नई गृहमंत्री होंगी। साथ ही, पाकिस्तानी मूल साजिद जाविद को वित्त मंत्री बना दिया गया है।

Boris Johnson Cabinet: Boris Johnson Preeti Patel, Alok Sharma, Michael Fallon, Jeremy Hunt

इस तरह प्रीति  पटेल ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनने में कामयाब हुई हैं। प्रीति कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए ‘बैक बोरिस’ अभियान की प्रमुख सदस्य थीं और पहले से संभावना थी कि उन्हें नई कैबिनेट में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

दो साल पहले एक विवाद के बाद प्रीति पटेल को टेरीज़ा मे सरकार से इस्तीफ़ा देना पड़ा था लेकिन अब उनकी सरकार में शानदार वापसी हुई है।रअसल, नवंबर 2017 में प्रीति ने इजरायल के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकों को लेकर राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री के रूप में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

नए पदभार की घोषणा से कुछ घंटे पहले प्रीति ने कहा था, ‘यह महत्वपूर्ण है कि कैबिनेट आधुनिक ब्रिटेन और आधुनिक कंजरवेटिव पार्टी को प्रदर्शित करे।’ गुजराती मूल की नेता प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं और उन्हें ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साही प्रशंसक के रूप में देखा जाता है। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर होने के पक्ष में जून 2016 के जनमत संग्रह की अगुआई में प्रीति पटेल ने वोट लीव अभियान चलाया था।

47 साल की प्रीति पटेल सबसे पहले साल विटहैम से 2010 में सांसद चुनी गई थीं। 2015 और 2017 में भी उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की थी। वह डेविड कैमरन सरकार में रोजगार राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं। उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात के थे, जो युगांडा में रहते थे और 60 के दशक में इंग्लैंड आ गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *