पटना-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-भागलपुर-छपरा-कटिहार से चलेगी PVT ट्रेन, देना होगा पहले से अधिक किराया

रेलवे स्टेशनों के खाली पड़े बाहरी परिसर को निजी कंपनियों के हाथ दिया जाएगा, जिसमें मल्टीफंक्शनल कॉप्लेक्स बनाए जाएंगे। इसमें वातानुकूलित कमरे भी होंगे। शॉपिंग मॉल भी रहेगा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन लांच करने के साथ ही पटना जंक्शन समेत बिहार के कई अन्य स्टेशनों से प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही पटना जंक्शन समेत पूर्व मध्य रेल के 69 स्टेशन एयरपोर्ट की तरह विकसित किए जाएंगे। ये पीपीपी मोड पर होंगे। पटना क्लस्टर में 10 रूट्रों पर प्राइवेट ट्रेन चलाने की योजना है। पहले चरण में 15 ट्रेनें चलेेंगी। इनमें पटना से नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और गया से आनंद विहार टर्मिनल समेत अन्य जगहों की ट्रेनें होंगी।

बिहार के इन स्टेशनों से चलेंगी प्राइवेट ट्रेनें : }पटना से पुणे }पटना से उधना (सूरत) }दानापुर से इंदौर }आनंद विहार से दरभंगा }आनंद विहार से भागलपुर }आनंद विहार से छपरा }नई दिल्ली से पटना }आनंद विहार से गया }हावड़ा से पटना }पटना से पनवेल (मुंबई) }दरभंगा से जोगेश्वरी (मुंबई) }पाटलिपुत्र से बेंगलुरु }कटिहार से तिलक ब्रिज }किशनगंज से तिलक ब्रिज }बरौनी से आनंद विहार

प्रदेश के 69 स्टेशन एयरपोर्ट की तरह विकसित किए जाएंगे
{हाल के दिनों में पटना, राजेंद्रनगर, गया, दानापुर, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों पर निजी ट्रेनों और सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के परिचालन के लिए सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू है।

ट्रेनों की खरीद निजी कंपनियां करेंगी। उनके रखरखाव का जिम्मा भी उन्हीं का होगा। देश में निजी रेलों का परिचालन अप्रैल 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है। निजी ट्रेनों का किराया संबंधित मार्ग पर हवाई सेवा और एसी बस सेवा के किराए को ध्यान में रखकर कंपनियां तय करेंगी। निजी ट्रेनों के परिचालन में निजी कंपनियों को उतारने का एक मकसद यह भी है कि इन्हें मांग के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी। प्राइवेट ट्रेनों के ठहराव वाले रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। यात्रियों के लिए सारी सुविधा रहेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *