BSNL के बाद भारतीय रेल को PVT हाथों में देने की तैयारी कर रही मोदी सरकार, रोडमैप तैयार

PATNA : अब भूल जाइये रेलवे की नोकरियो को!, रेलवे में केंद्र सरकार की अब कोई नयी नियुक्तिया नही निकलने वाली!, रेलवे की नोकरियो में आरक्षण का प्रश्न भी एक झटके में साफ हो जाएगा क्योंकि न नो मन तेल होगा और न राधा नाचेगी. मोदी सरकार भारतीय रेलवे को निगमीकरण की पटरियो पे दौड़ाने वाली है जिसका आखिरी स्टेशन निजीकरण है.

निगमीकरण का मतलब है किसी संस्था को निगम का रूप देना। सरकारी नियंत्रण के तहत उसके कार्यों को शने शने निजी संस्थानों को सौंपते जाना ताकि आगे चलकर जब वह निगम लाभ बनाने लगेगा तो उसे किसी निजी बोलीदाता को बेचा जा सकेगा

आप कहेंगे कि रेलवे में यह निगमीकरण शब्द आया कहा से? दरअसल, जितना हम रेलवे को देखते है वह उससे कही बड़ा संस्थान है हमे सिर्फ दौड़ती भागती ट्रेनें दिखाई देती है लेकिन सुचारू ढंग से यह ट्रेनें दौड़ती रहे इसके लिए बड़े बड़े कारखाने है वर्कशॉप है मेंटनेंस की वृहद व्यवस्था हैमोदी सरकार के दुबारा आते ही इन सारी व्यवस्थाओं को जो लगभग 100 सालो से अधिक पहले से काम करती आई है उन्हें हिला डाला है.

PRIVATISATION OF RAILWAYS WORKSHOP

दरअसल रेल मंत्रालय ने एक 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर कहा है किचितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स आसनसोल, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, डीजल रेल इंजन कारखाना वाराणसी, डीजल माडर्नाइजेशन वर्क्स पटियाला, ह्वील एंड एक्सल प्लांट बेंगलुरु, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, माडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली, सहित कुछ अन्य उत्पादन इकाईयां अब प्राइवेट कंपनी की तरह काम करेंगी. इस आदेश से यहां तैनात सभी रेल कर्मचारी सरकारी सेवा में न होकर निजी कंपनी के कर्मचारी बन जाएंगे. यही नहीं, अब यहां भारतीय रेल के महाप्रबंधक की जगह प्राइवेट कंपनी के सीएमडी बैठेंगे.

रेलवे बोर्ड ने अगले 100 दिन के एक्शन प्लान में अपनी सभी उत्पादन इकाइयों को एक कंपनी के अधीन करने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव के मुताबिक सभी उत्पादन इकाइयां व्यक्तिगत लाभ केंद्र के रूप में काम करेंगी और भारतीय रेलवे की नई इकाई के सीएमडी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी इस तरह से रेलवे बोर्ड ने इन सात उत्पादन इकाइयों को भारतीय रेलवे की नई इकाई इंडियन रेलवे रोलिंग स्टॉक (रेल के डिब्बे एवं इंजन) कंपनी के अधीन लाने का फैसला कर लिया है.

अभी तक इन उत्पादन इकाइयों के सभी कर्मचारी भारतीय रेलवे के कर्मचारी माने जाते है इन पर रेल सेवा अधिनियम लागू होता है इन सभी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारी माना जाता है, उत्पादन इकाइयों का सर्वेसर्वा जीएम होता है ओर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को जीएम रिपोर्ट करता है.

PM MODI OATH, modi cabinet meeting, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

लेकिन निगमीकरण के बाद जीएम की जगह सीईओ की तैनाती होगी, वह सीएमडी को रिपोर्ट करेगा, ग्रुप सी और डी का कोई भी कर्मचारी भारतीय रेलवे का हिस्सा नहीं होगा बल्कि वह निगम के कर्मचारी कहलाएँगे. उन पर रेलसेवा अधिनियम लागू नहीं होगा बल्कि कारपोरेशन जो नियम बनाएगा वह लागू होगा. कर्मचारियों के लिए अलग से पे-कमीशन आएगा, कांट्रैक्ट पर काम होगा इन कर्मचारियों को केंद्रीय सरकार की सुविधाएं नहीं मिलेंगी, सेवा शर्ते भी बदल जाएंगी नए आने वाले कर्मचारियों के लिए पे-स्केल अौर पे-स्ट्रक्चर भी बदल जाएगा.

साफ दिख रहा है कि केन्द्र सरकार की मंशा जल्द ही रेलवे को भी बीएसएनएल की तर्ज पर निगम बनाने की नजर आ रही है, कही कुछ सालों बाद वेतन बांटने को मोहताज BSNL की हालत में रेलवे भी न आ जाए. BSNL पिछले दिनों अपने कर्मचारियों को तनख्वाह नही दे पाने के लिए चर्चा में रहा है आपको ध्यान देना चाहिए कि केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग को निगम का रूप देकर BSNL बनाया गया था लेकिन वहाँ तो सिर्फ 1 लाख 70 हजार कर्मचारियों का प्रश्न था यहाँ रेलवे में तो उसके दस गुना यानी 17 लाख कर्मचारी काम करते हैं

पहले ही निजीकरण के कार्यक्रम के परिणाम स्वरूप अब तक भारतीय रेल में लाखों नौकरियां ख़त्म की जा चुकी हैं अगर निगमीकरण के रास्ते पर आगे बढ़ा गया तो रेलवे में नोकरी तो मिलेगी लेकिन वो सरकार नही देगी वो ठेकेदार देंगे. लेखक : गिरीश मालवीय, पत्रकार

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *