अभी-अभी-मिर्जापुर में प्रियंका गांधी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा गेस्ट हाउस

पटना : उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीन विवाद में हुए नर-संहार में मा-रे गए लोगों के परिजनों से मिलने वाराणसी पहुंची। घा-यलों के परिजनों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाते वक्त 25 किलोमीटर पहले नारायण पुलिस चौकी पर प्रशासन ने रोका लिया। पुलिस द्वारा रोकने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे किस कानून के तहत रोक लिया गया। इस दौरान प्रियंका गांधी वहीं धरने पर बैठ गईं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हि-रासत में ले लिया औऱ चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया।

सोनभद्र के मूर्तिया गांव में लगा है धारा 144घटना के बाद सोनभद्र जिले के मूर्तिया गांव में धारा 144 लागू है। बता दें कि 17 जुलाई यानी बुधवार को जमीन वि-वाद में गो-लीबारी हुई थी, जिसमें करीब 11 लोग मा-रे गए थे। जिसके बाद से प्रशासन ने वहां धारा 144 लगाया है। गो-लीबारी में घायल लोगों से मिलने प्रियंका गांधी शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंची। घायलों के परिजनों से मिलीं और चल रहे इलाज की जानकारी ली।


प्रधान समेत 27 आरोपी हुए हैं गिरफ्तार100 एकड़ जमीन ग्राम प्रधान यज्ञ दत्त ने आईएएस अधिकारी से खरीदी थी, लेकिन गांव वाले जमीन पर कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं थे। आरोप है कि बुधवार दोपहर को ग्राम प्रधान यज्ञ दत्त के लोग 15 से 20 ट्रैक्टर में भरकर आए और उन्होंने गांव वालों पर ह-मला कर दिया। उनपर बंदूक तान दी और ताबड़तोड़ गो-लियों से भू-न डाला। इस खू-नी संघर्ष में 10 लोगों की जा-न चली गई और कई लोग घयल हो गए थे। मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मानें तो इस न-रसंहार में 28 को नामजद और 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *