प्रियंका की मांग, मनरेगा मजदूरों को मिले 21 दिनों का अग्रिम भुगतान!

देश कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहा है. लॉकडाउन लागू होने के कारण व्यावसायिक गतिविधियां ठप हैं. रेल, बस के पहिए थमे हैं. वहीं, विमानों की उड़ान पर भी ब्रेक लगा हुआ है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना और लॉकडाउन के मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. केंद्र और राज्य सरकारों ने मजदूरों को राहत देने की पहल भी की है, लेकिन अभी भी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.

इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मनरेगा मजदूरों को 21 दिन का अग्रिम भुगतान देने की मांग की है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीटर पर लिखा, ‘मनरेगा के तहत मिलने वाला रोजाना का मेहनताना इस समय ग्रामीण मजदूरों की जिंदगी में राहत ला सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि ग्रामीण मजदूरों को 21 दिन का अग्रिम भुगतान दिया जाए ताकि उनको इस संकट के समय कष्ट न सहने पड़ें.’

इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन जरूरी था, लेकिन अनियोजित तरीके से लागू किया गया. लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न हुआ.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *