प्रियंका गांधी ने किया रिक्वेस्ट तो मान गए PM मोदी, अभी बंगला नहीं करना होगा खाली

सरकारी बंगले में कुछ दिन और रहने की प्र‍ियंका ने की अपील, पीएम मोदी ने अनुमति दी : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की अपील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें 35 लोधी इस्टेट वाले सरकारी बंगले में कुछ और दिन रहने की अनुमति दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े राजनेता जैसा दिल दिखाते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को 35 लोधी इस्टेट वाले सरकारी बंगले में कुछ और दिन रहने की अनुमति दे दी है। ऐसे समय में जब लोग राजनीतिक विद्वेष में गांधी परिवार को परेशान करने के लिए अभियान चलाए जाने का आरोप लगा रहे हैं तब पीएम द्वारा दिखाई गई सदाशयता से उनके उदार मन का पता चलता है।

उल्लेखनीय है कुछ दिन पूर्व सरकार ने प्रियंका को नोटिस जारी कर 35 लोधी इस्टेट बंगला पहली अगस्त से पहले खाली करने को कहा था। एसपीजी सुरक्षा हटने के कारण नियमत: प्रियंका इस बंगले में रहने की हकदार नहीं रह गई थीं। चर्चा यह भी आई की प्रियंका अपना बंगला खाली कर लखनऊ में बसने जा रही हैं। इस बीच प्रियंका की ओर केंद्र से इस बंगले में कुछ दिन और रुकने की मोहलत मांगी गई।

यह मामला जब पीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्रियंका का अनुरोध स्वीकार कर कुछ दिन और रहने की अनुमति दे दी। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि यह पहला मौका नहीं जब गांधी परिवार के प्रति उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है। जो परिवार उन्हें रात दिन कोसता है, अपशब्द कहता है और नीचा दिखाने का कोई अवसर नहीं छोड़ता उसके साथ भी वे भलमनसाहत दिखा चुके हैं।

ऐसे में जब लोगों में एक आम धारणा बन गई है कि भाजपा और कांग्रेस के रिश्‍तों में बेहद कड़वाहट आ गई है। पीएम मोदी की यह पहल एक उदार नेता की छवि को दर्शाती है। मोदी ने साल 2011 में सोनिया गांधी के लिए शुभेच्‍छा जाहिर की थी जब स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के चलते वह विदेश जा रही थीं। साल 2013 में जब सोनिया गांधी यूपीए की अध्‍यक्ष थीं और उनकी तबियत खराब हो गई थी तब उन्‍हें संसद भवन से अस्‍पताल ले जाया गया था। बाद में जब वह घर लौटी थीं तब मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि यह जानकर बेहद खुशी हुई कि सोनिया जी अब स्‍वस्‍थ हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *