बीजेपी में नागरिकता बिल का विरोध शुरू, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा, ABVP ने खोला मोर्च

GUWAHATI : लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) पेश किया। विपक्षी दलों ने विधेयक को संविधान के मूल भावना एवं अनुच्छेद 4 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया,

वहीं दूसरी ओर असम में आज विधेयक के खिलाफ विभिन्‍न संगठनों की ओर से असम बंद करने, सड़क पर उग्र प्रदर्शन करने, रैली निकाल कर इसे वापस लेने की मांगकी गई ।

BJP के कार्यकर्ता दुखी होकर भाजपा छोड़ने लगे हैं, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ) गोहपुर समिति के सदस्यों के अलावा असमिया फिल्म के कलाकार रवि शर्मा भी कैब के खिलाफ खड़े हो गए है। उल्लेखनीय है कि सबसे अधिक असम गण परिषद (अगप) के कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्‍न इलाके में पार्टी से त्याग पत्र दे रहें हैं । सूत्रों की मानें तो आनेवाले दिनों में दोनो दलों से और लोग इस्तीफा दे सकते हैं ।

उल्लेखनीय है कि विधेयक को लेकर आज अभिनेता तथा भाजपा सदस्य रवि शर्मा भाजपा से इस्तीफा दे दिए हैं, जबकि जतिन बोर ने फेसबुक के जरिए कहा कि इस मुद्दे को लेकर हम आम लोगों के साथ हैं। वहीं अभिनेत्री बरखा यानी वैश्य ने फेसबुक के जरिए सीधे मुख्यमंत्री सोनोवाल से इस मुद्दे पर कुछ बोलने और असम के हित में कदम उठाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पार्टी के अंदर भी इस विधेयक को लेकर दो फाड़ होता दिख रहा है, लेकिन सत्तासुख की वजह सभी अपनी जुबान बंद कर रखे हैं। मालूम हो कि कैब के खिलाफ गुवाहाटी सहित पूरे प्रदेश में जोरदार आंदोलन शुरू हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *