दाल हुआ सस्ता, अरहर-चना की कीमत में भारी गिरावट, सालों बाद लोगों के लिए राहत वाली खबर

दालों की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए बाजारों में किस भाव बिक रही दाल : महाराष्ट्र, एमपी के बाद अब यूपी की नई फसल की आवक के साथ ही दालों की कीमतों में गिरावट आना शुरू हो गई है। दालों में तकरीबन पांच रुपये किलो का अंतर आया है। कारोबारियों का कहना है कि आयात खुलने का असर भी दलहन मंडी पर पड़ा है। दाल की करीब-करीब सभी कैटेगरी में कमी आई है। सौ के पार चल रही अरहर की दाल अब घटकर 94 से 95 रुपये प्रति किलो हो गई है।

रंगून समेत दूसरे देशों से आने वाली दालों के लिए सरकार ने आयात को 31 मार्च 2023 तक के लिए खोल दिया गया है। साथ ही नई फसल भी तेजी से बाहर आने लगी है। इससे दलहन की आमद बढ़ने लगी है। कारोबारियों का मानना है कि जैसे-जैसे फसल बाहर आएगी दाल के दाम में कमी आएगी।

  • पुखराज- 100-95
  • सूरजमुखी- 96-92
  • डायमंड छिलके वाली- 67-62
  • माधुरी- 63-61
  • चना दाल- 68-65
  • छोला अव्वल- 102-105
  • उड़द दाल काली- 110-100
  • उड़द दाल हरी- 140-135

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *