मुखिया चुनाव पर ​बड़ा फैसला, नए के बदले पुराने EVM से ही होगा पंचायत चुनाव, डेट का ऐलान जल्द

बिहार में पंचायत का चुनाव मल्टी पोस्ट ईबीएम से नहीं होगा। विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तर्ज पर सिंगल पोस्ट ईबीएम सै ही चुनाब कराने को लेकर केंद्रीय ब राज्य निर्वाचन आयोग के बीच लगभग सहमति बन गई है। अब इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। मल्टी पोस्ट ईबीएम पर अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयोग ब बिहार के चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक हुई।

मल्टीपोस्ट ईवीएम और सिंगल ईवीएम में अंतर
मल्टी पोस्ट ईवीएम में एक कंट्रोल यूनिट के साथ छह बैलट यूनिट को जोड़ा जा सकता है। सिंगल पोस्ट इबीएम में एक कंट्रोल यूनिट के साथ एक बैलट यूनिट जुड़ेगा। बिहार में छह पदों के लिए पंचायत चुनाव झोना है, इसलिए राज्य निवॉंचन आयोग ने मल्टी पोस्ट इंवीएम से चुनाव का निर्णय लिया था।

सभी डीएम से पंचायतों की ताजा स्थिति पर मांगी एपोर्ट : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अधिसूचित, नबगठित, उत्कमित व क्षेत्र बिस्तार किए गए नगर निकायों के बाद सभी जिलों के डीएम से पंचायतों की वर्तमान स्थिति पर पोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा है कि 20 ऑप्रैल तक हर हाल में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *