बिहार को मिलेगा एक और हवाई अड्डा, पूर्णिया से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

PATNA-दरभंगा की तर्ज पर यात्री हवाई सेवा पूर्णिया में जल्द होगी चालू, दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलते हुए सदर विधायक व सांसद : पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर एमएसयू का अभियान सफल होता नजर आ रहा है। मिथिला स्टूडेंटस यूनियन के आदित्य मोहन ने बताया कि पूर्णिया के डीएम ने बड़बोलेपन में बयान दिया था की ट्विटर ट्रेंड करने अथवा अनसन करने से क्या होगा, “नाखून कटवा कर शहीद मत होइए” ये देखिए DM साहब, लोगों के लगातार आवाज उठाने, ट्विटर ट्रेंड और 5 दिनों तक MSU के अनसन के दवाब का फल ये हुआ की पूर्णिया आसपास के 2 सांसद और आधा दर्जन विधायक PurneaAirport हेतु केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जाकर मिले। ये दवाब बनाकर रखना है। दरभंगा एयरपोर्ट तो झांकी है, पुर्णिया एयरपोर्ट बांकी है।

पूर्णिया हवाई अड्डा के लिए सीमांचल के दो सांसदों के अलावा आधे दर्जन विधायकों ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली कार्यालय में मिले : पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सदर विधायक विजय खेमका समेत सीमांचल के आधा दर्जन विधायक एक साथ पूर्णिया चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा से यात्री हवाई सेवा शीघ्र शुरू करने के विषय पर उनसे मिले। सांसद संतोष कुशवाहा तथा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री से कहा पूर्णिया से यात्री हवाई सेवा शीघ्र चालू होने से कोसी, पूर्णिया तथा भागलपुर प्रमंडल के लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा होगी एवं पूर्णिया प्रमंडल का आर्थिक विकास होगा। सदर विधायक विजय खेमका ने केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन से कहा चुनापुर हवाई अड्डा से यात्री हवाई यात्रा प्रारम्भ करने के लिए पूर्व में भी पत्र दिया गया है। विधायक ने कहा प्रधानमंत्री के द्वारा पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने की भी घोषणा की गयी थी। बिहार विधान सभा के माध्यम से भी पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा से यात्री हवाई सेवा चालू करने की सहमति विभाग को दी गयी है।

Demo Photo

विधायक ने कहा देश के सबसे पुराना जिला में से एक 1770 ई0 का पूर्णिया एक एतिहासिक जिला है। उड़ान योजना अंतर्गत स्वीकृत पूर्णिया हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा प्रथम किस्त की राशि भी उपलब्ध करा दी गई है। उक्त हवाई अड्डा पर 12000 फीट का रनवे भी बनकर तैयार है। हवाई सेवा बहाल करने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। विधायक ने मंत्री नागरिक उड्डयन से आग्रह करते हुए कहा कि कोर्ट से जमीन अधिग्रहण मामला का निष्पादन में विलंब हो रहा है। तत्काल हवाई सेवा शुरू करने के लिए रक्षा मंत्रालय से बातचीत कर दरभंगा की तर्ज पर यात्री हवाई सेवा शुरू की जाए। सेवा प्रारम्भ होने से बिहार के आठ जिला लाभान्वित होंगे तथा पूर्णिया आर्थिक गतिविधि का केंद्र बनेगा। सदर विधायक के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रक्षा मंत्रालय से बात कर पूर्णिया से यात्री उड़ान सेवा शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी तथा नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव भी शामिल थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *