आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाईओवर तैयार, 25 को उद्घाटन, मीठापुर-महुली एलिवेटेड राेड का निर्माण कल से

PATNA : बोरिंग रोड पानी टंकी के पास बनेगा पांच मंजिल का नगर विकास भवन, प्रधान सचिव ने निर्माण स्थल का लिया जायजा : नगर विकास एवं आवास विभाग के सभी कार्यालय एक भवन में हो जाएंगे। इसके लिए विभाग ने बोरिंग रोड पानी टंकी स्थित नगर निगम की जमीन पर नगर विकास भवन बनाने का निर्णय किया है। एएन कॉलेज के पश्चिम लगभग 2 एकड़ में भवन बनेगा। यह पांच मंजिला (जी+4) होगा। भवन का निर्माण लगभग एक लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में होगा। इसे स्टेट ऑफ द आर्ट के ताैर पर आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा। शनिवार को विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तावित निर्माण स्थल का जायजा लिया।

उन्होंने इस स्थान से नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल के ट्रांसफर स्टेशन अाैर कचरा संग्रहण केंद्र को तुरंत दूसरे जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि भवन के निर्माण में सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ भूकंपरोधी अाैर आपदा प्रबंधन के सभी प्रावधानों रखे जाएंगे। यहां सभी कार्य ई-आॅफिस के माध्यम से होंगे।

अभी चार जगह चल रहे विभाग के कार्यालय : वर्तमान में विभाग के कार्यालय विकास भवन, पंत भवन, इंदिरा भवन अाैर शास्त्रीनगर में चल रहे हैं। सभी इसी भवन में शिफ्ट किया जाएगा। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अरण्य भवन, श्रम संसाधन विभाग के नियोजन भवन और गृह विभाग के सरदार पटेल भवन की तर्ज यह भवन बनेगा। उन्होंने बताया कि छह माह से नगर विकास एवं आवास विभाग अाैर पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन के सभी कार्यों को ई-आफिस के माध्यम से कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। नगर विकास भवन का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम करेगा।

12 एकड़ जमीन का कृषि विभाग से मिला एनओसी
इस सड़क के निर्माण के लिए 12 एकड़ जमीन कृषि विभाग से ली गई है। इसकी हस्तांतरण प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, कृषि विभाग ने काम शुरू करने के लिए एनओसी जारी कर दिया है। शेष सड़क की जमीन का 1960 में अधिग्रहण किया गया था। पटना-गया लाइन के पूरब 60 फीट चौड़ी सड़क की जमीन है। इसकी नापी कर अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

2015 में ही बनी थी योजना
आर-ब्लॉक गोलंबर पर लगने वाले भारी जाम जैसी स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से 2015 में पुल के निर्माण की योजना तैयार की गई। आर-ब्लॉक फ्लाइओवर का निर्माण कार्य 12 नवंबर 2015 को शुरू हुआ। इसे 11 नवंबर 2018 तक पूरा कर लिया जाना था। हालांकि, डिजाइन के कारण दो बार योजना लटकी। इसके बाद काम शुरू हुआ तो अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया है।

मीठापुर-महुली एलिवेटेड राेड का कल से हाेगा निर्माण
8.45 किमी लंबे मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य 22 मार्च से लोड पायल टेस्ट के साथ शुरू हो जाएगा। बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा चयनित एजेंसी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पहले दिन सिपारा और महुली में टेस्ट पायलिंग की होगी। इसके साथ ही एलिवेटेड सड़क के सिविल वर्क का कार्य शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण कार्य 30 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इधर, शनिवार को अपर समहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की 6 सदस्यीय टीम ने स्थल निरीक्षण कर किसानों से अधिग्रहण की जाने वाली जमीन की श्रेणी तय की है। अब किसानों से दावा-आपत्ति ली जाएगी। श्रेणी के आधार पर मुआवजा मिलेगा।

आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाईओवर तैयार, 25 को उद‌्घाटन
आर ब्लॉक गोलंबर से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाला फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। 25 मार्च को इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से इस पुल का निर्माण कराया गया है। पहले चरण में आर ब्लॉक रोटरी और सप्तमूर्ति व वीरचंद पटेल पथ दो आर्म का निर्माण कार्य सितंबर 2020 में पूरा कराकर इस पर यातायात शुरू करा दिया गया था। अब इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है। तीसरा आर्म बनकर तैयार होने के बाद पुल निर्माण निगम की ओर से इसे जनता को समर्पित करने की तैयारी कर ली गई है।

अलग-अलग हाेने से परेशानी
दरअसल नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत दाे निदेशालयों के गठन का प्रस्ताव है। मुख्यालय में भी नई प्रशाखाओं के गठन अाैर नए पदों का सृजन होना है। स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य कार्यक्रमों में भी कंसल्टेंट अादि की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टाउन प्लानिंग के कार्यों के लिए नई नियुक्तियां होनी हैं। अभी अलग-अलग जगहों पर कार्यालय होने से कई तरह की समस्या होती है। निरीक्षण के दौरान निर्माण निगम के मुख्य महाप्रबंधक, पटना नगर निगम के दोनों अपर नगर आयुक्त, पाटलिपुत्र अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *