मेरे बाप-दादा ने मुझे नहीं पढ़ाया इसमें मेरी क्या गलती है, विधान परिषद में भावुक हो गईं राबड़ी देवी

Patna:बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) पर गुस्‍से के एक दिन बाद विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) खुद को ‘अनपढ़’ (Illiterate) कह दिए जाने पर भावुक (Emotional) दिखीं। उन्‍होंने अपने संबोधन के दौरान राज्य की नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पोल भी खाेल दी।

विधान परिषद में राबड़ी देवी ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्‍होंने सरकार पर नौकरियां नहीं देने का आरोप लगाया तथा कहा कि लालू के काल को तो जंगल राज कहा जाता है, लेकिन आज किस पर आरोप नही है तथा कौन है जिस पर दाग नहीं लगा है? राबड़ी देवी की इस बात पर हंगामा हो गया। इसी बीच किसी ने राबड़ी देवी को ‘अनपढ़’ तक कह दिया।

खुद को अनपढ़ कहे जाने पर राबड़ी देवी भावुक हो गईं।उन्‍होंने कहा कि पहले स्कूल नहीं थे, इसलिए नहीं पढ़ सकीं। अगर उनके बाप-दादा ने उन्‍हें नहीं पढ़ाया तो इसमें उनकी क्या गलती है? लालू ने पा्रत्‍साहन दिया जो आज सभी लोग पढ़ रहे हैं। कहा कि वे पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन सभी बातों की जानकारी रखती हैं।

विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान विकासशील इनसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो व राज्‍य सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने आरजेडी के सुबोध कुमार से बहस में कहा था कि आरजेडी की ओर से उन्‍हें उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए फोन किया गया था। इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि उपमुख्‍यमंत्री बनाने के लिए तो खुद मुकेश सहनी ने फोन किया था। इसपर मुकेश सहनी चुप होकर बैठ गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *