राबड़ी देवी ने भेजा भाजपा के नेताओं को इफ्तार पार्टी का निमंत्रण पत्र, एनडीए ने किया स्वागत

PATNA(DAILY BIHAR LIVE) : लोक सभा चुनाव परिणाम के बाद से बिहार की राजनीति में काफी कुछ बदला बदला से दिख रहा है। इसी बीच राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि राजद की ओर से कल रविवार को को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस बार यह आयोजन राबड़ी आवास पर की जाएगी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी खुद इस आयोजन की जिम्मेवारी उठा रही है। अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए कार्ड भेजा गया है।

ताजा अपडेट के अनुसार राजद की ओर से इस बार भाजपा नेताओं को भी इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। जिन लोगों को कार्ड भेजा गया है उनमें राजीव रंजन सिंह, संजय टाइगर, राकेश सिंह, निखिल कुमार, प्रेम रंजन पटेल, अशोक भट्ट सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के कौन कौन से नेता इस आयोजन में शामिल होने जाते हैं।

IFTAR PARTY RJD

आरजेडी में हुए बदलाव को लेकर बीजेपी के नेता खासे उत्साहित हैं। बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी को भी इफ्तार पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण आया है। अजीत चौधरी कहते हैं कि पूरे देश में बीजेपी का असर दिख रहा है। बीजेपी का असर आरजेडी में भी दिखने लगा है। पार्टी का संस्कार और संस्कृति बदल रही है। इसे अच्छा संकेत माना जा सकता है।

वहीं, कांग्रेस के नेता भी इस निमंत्रण को बुरा नहीं मान रहे हैं। कांग्रेस नेता इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने कहा है कि चुनाव के दरमियान नेताओं के बीच आपसी कटुता भी काफी बढ़ गई थी। अगर किसी को इस तरह के मौकों पर निमंत्रण दिया जाता है तो इसे बुरा नहीं माना जा सकता है। सियासत में वैचारिक मतभेद होते हैं, लेकिन व्यक्तिगत मतभेद नहीं।

अभी कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें भी राज्यपाल लालजी टंडण सहित कई जाने माने चेहरे नजर आए, लेकिन भाजपा नेताओं की संख्या ना के बराबर दिखी। जहां तक लालू आवास की बात करें तो यहां इफ्तार पार्टी से लेकर होली, मकर सक्रांति सहित अन्य आयोजन भी होते रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *