सरकार कहती है कि चूहों ने बांध काट दिया, इसलिए हम चूहे को लाए हैं ताकि इसपर कार्रवाई हो: राबड़ी

Patna: बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को विधान परिषद भवन के बाहर राजद द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. राजद के विधान पार्षद पिंजरे में कैद एक चूहा को लेकर पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य सरकार घोटाले करती है और इसका जिम्मेदार चूहों को बताती है. इसलिए हम घोटालों के जिम्मेदार चूहे को पकड़कर लाए हैं.

राबड़ी ने कहा कि बिहार में 55 घोटाले हुए. सरकार ने घोटालों का जिम्मेदार चूहों को बता दिया. सरकार कहती है कि चूहों ने बांध काट दिया, जिससे बाढ़ आ गई. चूहे कई ट्रक शराब पी गए. हॉस्पिटल में रखी दवाएं चूहे खा गए. अब चूहों को फाइल काटने के लिए जिम्मेदार बताया जाएगा. यह सरकार खुद घोटाला पर घोटाला करती है और चूहों को जिम्मेदार बताती है. हम चूहे को लाए हैं ताकि इसपर कार्रवाई की जा सके.

आपको बता दें कि इससे पहले बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के नौवें दिन भी विपक्षी तेवर तल्ख दिखे. सदन के कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सभी विपक्षी दलों की एकजुट विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. विपक्ष द्वारा ए. एन. सिन्हा इंस्टिट्यूट की स्वायत्तता, वृद्धा पेंशन व सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के हड़ताल को समाप्त करने को एवं बर्खास्त शिक्षकों के बर्खास्तगी वापस लेने को लेकर माले, कांग्रेस, राजद पार्टी एकजुट विरोध प्रदर्शन किये. इस बीच नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *