मुकेश सहनी पर राबड़ी ने साधा जमकर निशाना, कहा- मैंने मुंह खोल दिया तो बेइज्जत हो जाएंगे

बिहार में नवगठित बिहार सरकार के दौरान विधान परिषद ( Bihar Legislative Council) की कार्यवाही के अंतिम दिन कई ऐसे पल देखने को मिले जब सत्ता पक्ष व विपक्ष कई मसलों पर एक दूसरे को घेरते हुए दिखे. इसी क्रम में एक बार तब भी हंगामा हुआ जब बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) किसी भी सदन के सदस्य नहीं होने के बावजूद विधान परिषद में मौजूद रहे. उनके बोलने पर भी सदन में हंगामा हुआ. राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई. यह हंगामा तब और बढ़ गया जब पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सहनी के कुछ राज खोलने की बात कह दी.

दरअसल, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी के बोलने का विरोध किया और पूछा कि वह किस हैसियत से परिषद में बैठे हैं. जब सदन के सदस्य नहीं तो कैसे बैठे हैं? आरजेडी नेताओं द्वारा इस बात का लगातार विरोध किया जाता रहा. हालांकि परिषद के सभापति ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत बैठे हैं.

इसी बीच विधान परिषद में मुकेश सहनी और राबड़ी में तीखी बहस भी हुई. सहनी ने कहा कि लालू ने फोन कर मुझे भी लालच दिया. मल्लाह के बेटे को लालच देकर फंसाया जा रहा था. मुकेश सहनी ने राजद पर अतिपिछड़ों की पीठ में खंजर भोंकने का आरोप लगाया. इस पर राबड़ी देवी ने भी जबर्दस्त पलटवार किया और कुछ राज खोलने की बात कह दी.

राबड़ी ने कहा, चुनाव में 25 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांग रहे थे. मुकेश सहनी कितने बड़े लालची हैं हमें पता है. हमलोगों ने मुंह खोल दिया तो बेइज्जत हो जाएंगे. राबड़ी देवी के इतना कहते ही मुकेश सहनी चुप होकर बैठ गए. इस मामले को लेकर सदन में काफी देर तक नोकझोंक होती रही और सदन में सभापति द्वारा शांति बनाए रखने की अपील भी की जाती रही.

इसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश को लेकर दिए बयान पर परिषद में हंगामा हुआ. आरजेडी नेता सुबोध राय ने जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीरज कुमार क्या करते हैं सब जानते हैं. व्यक्तिगत हमला करेंगे तो अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. सुबोध राय ने कहा कि जेडीयू के लोग तेजस्वी युग में जीना सीख लें.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *