अभी-अभी : आरा से राधाचरण सेठ जीते, NDA के पांच प्रत्याशियों को मिली जीत

आरा से राधाचरण सेठ जीते, NDA के पांच प्रत्याशियों को मिली जीत : पटना. बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए स्थानीय प्राधिकार कोटे से हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. 24 सीटों के लिए हुए मतदान में अब तक आए परिणाम में एनडीए को अच्छा प्रदर्शन रहा है. अब तक एनडीए के खाते में 5 सीटें आई हैं जबकि नवादा में अप्रत्याशित रूप से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है. नवादा में निर्दलीय प्रत्याशी और राजद के पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव के भतीजे अशोक यादव ने जीत हासिल कर ली है, हालांकि इसका औपचारिक ऐलान होना अभी शेष है.

बात अगर आरा की करें तो आरा-बक्सर सीट से राजद छोड़कर एनडीए में आये जेडीयू के प्रत्याशी राधाचरण सेठ ने राजद के अनिल सम्राट को करारी शिकस्त दी है. सेठ ने अनिल सम्राट को एक हजार से अधिक मतों से हराया है. पूर्णिया, अररिया, किशनगंज सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिली है यहां बीजेपी के पक्ष में 6943 को मिले हैं. छपरा से मिली जानकारी के मुताबिक सच्चिदानंद राय जो कि निर्दलीय प्रत्याशी हैं फिलहाल वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं.

पटना सीट की बात करें तो पटना सीट से RJD के प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह के खास माने जाने वाले कार्तिक कुमार ने बाजी मार ली है. कार्तिक कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी लल्लू मुखिया को 180 वोट से हराया है. गया में राजद के कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव 535 वोट से आगे और जदयू की मनोरमा देवी पीछे चल रही हैं. राजद प्रत्याशी को  3753 और जदयू प्रत्याशी को 3218 वोट मिले हैं. गया के जगजीवन कॉलेज में मतगणना कार्य जारी है.

ताजा खबर के मुताबिक समस्तीपुर से बीजेपी के उम्मीदवार तरुण कुमार जीत गए हैं वहीं पूर्णिया के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली है. औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह विधान परिषद का चुनाव जीत गए हैं. दिलीप सिंह को 1798 और राजद प्रत्याशी को 1514 वोट ही मिला. सीतामढ़ी में जेडीयू और आरजेडी प्रत्‍याशियों के बीच कांटे की टक्‍कर चल रही है. जदयू प्रत्‍याशी रेखा देवी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्‍मीदवार से 92 मतों से आगे चल रही हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *