अम्बाला एयरबेस में तैनात होगा र’फाल, 1 सेकंड में पाकिस्तान को चटा सकता है धुल

फ्रांस से खरीदे जाने वाले लड़ाकू विमान रफाल की अम्बाला वायुसेना स्टेशन में तैनाती को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इन विमानों को उड़ाने के लिए करगिल युद्ध की हीरो 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन को दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन पर रेसुरेक्शन कार्यक्रम होगा। इसमें वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ भी आएंगे। 3 साल पहले स्क्वाड्रन को वायुसेना ने भंग कर दिया था। 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन रफाल उड़ाने वाली पहली स्क्वाड्रन होगी। एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अनुपम बैनर्जी ने बताया कि अम्बाला में गोल्डन एरो स्क्वाड्रन को तैनात किया जा रहा है। फ्रांस से 36 रफाल खरीदे जा रहे हैं। इन्हें पाक सीमा के पास अम्बाला व चीन सीमा के पास हाशीमारा एयरबेस पर तैनात किया जाना है। रफाल इसी माह से मिलने लगेंगे।

17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का इतिहास वीर गाथाओं से भरा है। 1999 के युद्ध के दौरान आॅपरेशन सफेद सागर के समय स्क्वाड्रन बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात थी। तब एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ विंग कमांडर थे और इसी स्क्वाड्रन के कमांडिंग आॅफिसर थे। 27 मई 1999 को स्क्वाड्रन के लीडर अजय आहूजा मिशन पर थे, जब एक स्टिंगर मिसाइल ने उनके विमान को निशाना बनाया। स्क्वाड्रन लीडर आहूजा विमान से इजेक्ट कर गए थे, मगर वे शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र सम्मान प्रदान किया गया था। इस घटना के बाद स्क्वाड्रन के पायलटों ने पाकिस्तान सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया और महत्वपूर्ण ठिकानों पर बम बरसाए, जिसमें विंग कमांडर बीएस धनोआ भी शामिल थे। करगिल युद्ध में अदम्य प्रदर्शन करने पर विंग कमांडर बीएस धनोआ को युद्ध सेवा मेडल, स्क्वाड्रन लीडर ए चौधरी को वायुसेना मेडल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आरएस धालीवाल को वायुसेना मेडल एवं अन्य सम्मान हासिल हुए।

इस स्क्वाड्रन की स्थापना 1 अक्तूबर 1951 में हुई। 2016 में भंग करने से पहले स्क्वाड्रन मिग-21 विमानों का संचालन कर रही थी, जिन्हें एयरफोर्स के बेड़े से अब धीरे-धीरे बाहर किया जा रहा है। अब रफाल विमानों का संचालन इस स्क्वाड्रन को ही सौंपा जाएगा, जिससे एयरफोर्स में इस स्क्वाड्रन की भूमिका सबसे अहम होगी। रफाल के लिए अम्बाला में अधिक चौड़ा रनवे, हैंगर एवं अन्य प्रबंध किए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *